Top 5 Most Demanding Engineering Courses: एक सही इंजीनियरिंग कोर्स का चयन न केवल बेहतर करियर बल्कि शानदार सैलरी पैकेज भी सुनिश्चित करता है. छात्र मेहनत और एक्सपर्टाइज के साथ यहां बताए गए कोर्सेस से लाखों-करोड़ों का पैकेज आसानी से पा सकते हैं.
Trending Photos
Top 5 Most Demanding Engineering Courses: इंजीनियरिंग भारत में सबसे लोकप्रिय करियर ऑप्शन में से एक है. हर साल लाखों छात्र इसमें एडमिशन लेते हैं, लेकिन कुछ खास कोर्स ऐसे हैं जो सबसे ज्यादा डिमांड में हैं और छात्रों को आकर्षक सैलरी पैकेज दिलाते हैं. आइए जानते हैं उन टॉप 5 इंजीनियरिंग कोर्स के बारे में.
1. कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग (CSE)
कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग छात्रों के बीच सबसे ज्यादा पसंदीदा कोर्स है. डिजिटल युग में इसकी डिमांड लगातार बढ़ रही है. सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट, डेटा साइंस और साइबर सिक्योरिटी जैसे क्षेत्रों में विशेषज्ञता रखने वाले ग्रेजुएट्स को गूगल, अमेजन और माइक्रोसॉफ्ट जैसी कंपनियों में करोड़ों तक के पैकेज मिलते हैं.
2. डेटा साइंस और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
डेटा साइंस और AI आज के दौर के सबसे उभरते हुए क्षेत्र हैं. इन कोर्सेस में छात्रों को डेटा एनालिसिस, मशीन लर्निंग और AI एल्गोरिदम की पढ़ाई कराई जाती है. इस कोर्स के ग्रेजुएट्स को टॉप MNCs और स्टार्टअप्स में लाखों-करोड़ों के पैकेज मिलते हैं.
3. इलेक्ट्रिकल एंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग (EEE)
इलेक्ट्रिकल और इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग का दायरा बहुत बड़ा है. यह कोर्स पावर प्लांट्स, सोलर एनर्जी, और स्मार्ट ग्रिड टेक्नोलॉजी जैसे क्षेत्रों में करियर का अवसर देता है. GE, Siemens और Tesla जैसी कंपनियां इस क्षेत्र के इंजीनियरों को आकर्षक पैकेज ऑफर करती हैं.
4. मैकेनिकल इंजीनियरिंग
मैकेनिकल इंजीनियरिंग हमेशा से एक सदाबहार क्षेत्र रहा है. यह कोर्स ऑटोमोबाइल, मैन्युफैक्चरिंग और रोबोटिक्स जैसे क्षेत्रों में अवसर प्रदान करता है. Tata, Ford और BMW जैसी कंपनियां छात्रों को हाई सैलरी पैकेज आसानी से देती हैं.
5. इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग (ECE)
टेलीकॉम और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स में अवसर प्रदान करने वाला यह कोर्स भी छात्रों की पहली पसंद है. Qualcomm, Intel और Samsung जैसी कंपनियों में इस कोर्स के छात्रों की भारी मांग रहती है.