शिवसेना UBT के नेता `दाऊद गैंग` के साथ पार्टी करते दिखे? फडणवीस ने दिया जांच का आदेश
Sudhakar Badgujar: बीजेपी के विधायक नितेश राणे ने यहां विधानसभा में यह मुद्दा उठाया. उन्होंने एक तस्वीर दिखाई, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) की नासिक शहर इकाई के प्रमुख बडगुजर और सलीम कुत्ता साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं.
Shivasena UBT Leader Sudhakar Badgujar: महाराष्ट्र की राजनीति में फिर से हलचल सामने आई है. महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने एक डांस पार्टी से जुड़े मामले की जांच विशेष जांच दल (एसआईटी) से कराने की शुक्रवार को घोषणा की है. आरोप है कि इस डांस पार्टी में गैंगस्टर दाउद इब्राहिम का सहयोगी व 1993 के मुंबई बम विस्फोट का दोषी सलीम कुत्ता और उद्धव ठाकरे नीत शिवसेना (यूबीटी) के एक नेता कथित तौर पर एक साथ मौजूद थे. शिवसेना (यूबीटी) के नेता सुधाकर बडगुजर ने नासिक में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए आरोपों को खारिज कर दिया. असल में बीजेपी के विधायक नितेश राणे ने यहां विधानसभा में यह मुद्दा उठाया. उन्होंने एक तस्वीर दिखाई, जिसमें शिवसेना (यूबीटी) की नासिक शहर इकाई के प्रमुख बडगुजर और सलीम कुत्ता साथ में डांस करते नजर आ रहे हैं.
'नेता के साथ पार्टी कर रहा था'
राणे ने कहा कि मेरे पास इस पार्टी का एक वीडियो भी है. सलीम कुत्ता पैरोल पर बाहर है और उद्धव ठाकरे की पार्टी के एक नेता के साथ पार्टी कर रहा था. उसके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए. मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाले गुट के नेता और मंत्री दादाजी भुसे ने बडगुजर के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए कहा कि यह एक राष्ट्र-विरोधी कृत्य है वहीं भाजपा के विधायक आशीष शेलार ने कहा कि मामले की गहन जांच होनी चाहिए और बडगुजर को गिरफ्तार किया जाना चाहिए.
आरोपों पर दी सफाई
बडगुजर ने संवाददाताओं से कहा कि राणे ने जिस वीडियो का हवाला दिया है, वह फर्जी हो सकता है. उन्होंने कहा कि सलीम कुत्ता से मेरा कभी कोई संबंध नहीं रहा. राजनीतिक मकसद से मेरे खिलाफ आरोप लगाए गए हैं. मेरा उसके (सलीम कुत्ता) साथ कोई संबंध न था और न ही वर्तमान में है. हम जीवन में कभी मिले हों तो मुझे यह भी याद नहीं है.
दो घंटे तक पूछताछ?
इधर बताया जा रहा है कि इन आरोपों को लेकर नासिक पुलिस द्वारा शिवसेना यूबीटी नेता सुधाकर बड़गुजर से लगभग दो घंटे तक पूछताछ की गई है. सुधाकर की पत्नी हर्षा बड़गुजर ने बीजेपी नेता द्वारा लगाए गए आरोपों पर समाचार एजेंसी को बताया कि यह क्लिप ही झूठी है. यह एक सार्वजनिक कार्यक्रम था. सलीम कुत्ता साहब कौन हैं, हम नहीं जानते. बड़गुजर तो नगर सेवक थे न, तो उनको कोई बुला सकता है न. ऐसे कार्यक्रम में तो लोग जाते ही हैं, नाच-गा सकते हैं. इसका मतलब ये तो नहीं है न कि दोनों मिले हुए हैं.