SC में `सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट` पर रोक के मामले पर सुनवाई टली, जानें डिटेल
याचिकाओं में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए लैंड यूज बदलने के साथ ही इसे पर्यावरण मंजूरी मिलने को भी चुनौती दी गई है.
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नए संसद भवन और सरकारी इमारतों वाले सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर रोक की मांग वाली याचिकाओं पर मंगलवार को होने वाली सुनवाई टाल दी है. अब अगली सुनवाई शुक्रवार को होगी.
दरअसल सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने दूसरे मामलों में व्यस्त होने के चलते आज बहस में असमर्थता जताई थी. याचिकाओं में सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के लिए लैंड यूज बदलने के साथ ही इसे पर्यावरण मंजूरी मिलने को भी चुनौती दी गई है.
बता दें कि तुषार मेहता ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट पर स्टे लगाने की याचिका पर सुनवाई के लिए और ज्यादा समय देने की मांग की है.
ये भी पढ़ें- महाराष्ट्र में भी अब 'ऑपरेशन लोटस' की आहट? उद्धव सरकार बचाने की तैयारी में जुटे
गौरतलब है कि पिछले महीने सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर कुछ कानून के मुताबिक हो रहा है तो उसे कैसे रोक सकते हैं. हालांकि कोर्ट ने ये भी कहा कि सुनवाई लंबित रहे और सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट का काम सरकार करवाती है तो इसमें उसी का रिस्क है.
LIVE TV