Uttar Pradesh Weather Forecast 24 November 2024: यूपी में बेशक आज मौसम साफ रहने वाला है, लेकिन आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में ठंड बढ़ने वाली है. इस बीच मौसम विभाग ने लखनऊ से नोएडा तक सोमवार से आसमान में धुंध जैसी स्थिति रहेगी. इससे दिन के मौसम में भी गिरावट दर्ज की जा सकती है.
Trending Photos
UP Weather Today, लखनऊ: जहां एक ओर यूपी में दिन के समय धूप निकलने से मौसम ठीक रह रहा है, तो वहीं दूसरी ओर जैसे ही रात हो रही है धीरे-धीरे ठंड बढ़ती चली जाती है. प्रदेश के कई जिले तो ऐसे भी हैं, जहां रात के समय कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है. रात और तड़के सुबह कोहरे का असर भी दिख रहा है. इस बीच मौसम विभाग ने एक ऐसी भविष्यवाणी कर दी है, जो लोगों की टेंशन बढ़ा सकती है. हालांकि, प्रदेश में बारिश की कोई संभावना नहीं है. मौसम विभाग की मानें तो, सोमवार से लखनऊ से नोएडा तक आसमान में धुंध जैसी स्थिति बनी रहेगी. जिसकी वजह से अब दिन के मौसम में भी नमी रहने की संभावना है. ऐसे में लोगों को ज्यादा ठंड का अहसास होगा.
कैसा रहेगा मौसम?
मौसम विभाग के मुताबिक, फिलहाल, प्रदेश के मौसम में ज्यादा बदलाव नहीं होगा. तापमान में भी कोई खास बदलाव नहीं होने वाला है. जिसकी वजह से मौसम जस का तस बना रहने वाला है. 24 नवंबर को तो मौसम साफ रहेगा, लेकिन उसका बाद धीरे-धीरे मौसम बदल सकता है. मौसम विभाग की माने तो रविवार को प्रदेश के दोनों हिस्सों में सुबह के समय कहीं-कहीं पर छिछला से मध्यम कोहरा छाया रहा. कोहरे का असर लखनऊ से नोएडा, गाजियबाद, गोरखपुर, वाराणसी से प्रयागराज तक देखने को मिला. अब अगर 25 और 26 नवंबर की बात करें तो प्रदेश में मौसम शुष्क रहने के साथ ही पश्चिमी-पूर्वी यूपी में सुबह के समय कोहरा छाया रहेगा.
वहीं, 27 नवंबर को प्रदेश में देर रात और बहुत सुबह के समय तराई क्षेत्र में कहीं-कहीं पर घना कोहरा छायेगा. इसके अलावा 28 और 29 नवंबर को भी प्रदेश में मौसम शुष्क रहने वाला है. इस दौरान प्रदेश के दोनों हिस्सों में देर रात और तड़के सुबह कहीं-कहीं घना कोहरा छाया रहेगा. इससे लोगों को परेशानी हो सकती है.
कहां-कितना तापमान?
मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के तापमान में लगातार उतार चढ़ाव होने का सिलसिला जारी है. यहां सबसे कम मुजफ्फरनगर में 10.3 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रहा. इसके अलावा चुर्क में 10.4 डिग्री सेल्सियस, अयोध्या जिले में 10.5 डिग्री सेल्सियस, मेरठ में 10.6 डिग्री सेल्सियस, कानपुर शहर में 11 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकॉर्ड किया गया. अब अगर अधिकतम तापमान की बात करें तो बलिया में 24 डिग्री सेल्सियस, चुर्क में 24.6 डिग्री सेल्सियस, फतेहपुर में 24.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान रहा. रविवार को लखनऊ में अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस तक रहने की उम्मीद है.
यह भी पढ़ें: ठंड में नहीं ठिठुरेंगे यूपी के बेसहारा गरीब, शीतलहर के लिए योगी सरकार का 20 करोड़ का स्पेशल प्लान