Jharkhand Congress: कांग्रेस के ऑब्जर्वर रांची पहुंच चुके हैं. आज (24 नवंबर) सुबह 9.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. इसमें नई सरकार में हिस्सेदारी पर भी चर्चा हो सकती है.
Trending Photos
Jharkhand Congress: झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 में एक बार फिर जनता ने हेमंत सोरेन सरकार पर भरोसा जताया है. हेमंत सोरेन की JMM को 34 तो कांग्रेस को 16 सीटों पर जीत मिली है. वहीं, बीजेपी के खाते में 20 सीटें आई हैं. जानकारी के मुताबिक, सीएम हेमंत सोरेन आज (रविवार, 24 नवंबर) राज्यपाल से मिलेंगे और एक बार फिर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. वहीं जेएमएम की सहयोगी कांग्रेस में भी नई सरकार के गठन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. सूत्रों के मुताबिक, आज सुबह 9.30 बजे कांग्रेस विधायक दल की बैठक होनी है. इसके लिए कांग्रेस के ऑब्जर्वर रांची पहुंच चुके हैं. इस बैठक में नई सरकार में हिस्सेदारी को लेकर भी चर्चा हो सकती है.
इसके बाद कांग्रेस नेता करीब साढ़े 10 बजे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी मुलाकात करेंगे. सीएम सोरेन के साथ बैठक में गठबंधन सरकार की रूपरेखा तय की जाएगी. इसके बाद हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में महागठबंधन के नव निर्वाचित विधायकों की बैठक होगी और हेमंत सोरेन को विधायक दल के नेता के रूप में चुना जाएगा. इसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन महागठबंधन के साथियों के साथ राज्यपाल से मिलकर इस्तीफा सौंप देंगे और तुरंत ही नई सरकार बनाने का दावा पेश कर देंगे.
ये भी पढ़ें- लोकतंत्र में जनता का निर्णय सर्वोपरि, परिणाम की समीक्षा करेंगे: बाबूलाल मरांडी
कांग्रेस विधायक दल की बैठक से पहले हेमंत सोरेन ने कांग्रेस को डिप्टी सीएम पद देने से इनकार कर दिया है. सीएम सोरेन ने कांग्रेस को साफ बता दिया है कि जो व्यवस्था थी वही चलाइए. बेवजह नई-नई मांगे मत लाइए. हम जैसे मजबूत थे, वैसे ही बने रहेंगे. कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने अपने वरिष्ठ नेता सुबोध कांत सहाय के जरिए डिप्टी सीएम पद को लेकर आवाज उठाई थी. बता दें कि चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद कांग्रेस की ओर से डिप्टी सीएम के पद की चर्चा जोर पकड़ रही थी. हालांकि, सीएम हेमंत सोरेन ने दो टूक में जवाब दे दिया है.
बिहार-झारखंड की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहां पढ़ें Bihar-Jharkhand News in Hindi और पाएं Bihar-Jharkhand latest news in hindi हर पल की जानकारी. बिहार-झारखंड की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार. जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!