नई दिल्ली: आम्रपाली प्रोजेक्ट में निवेश को लेकर सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने बैंकों को जल्द से जल्द प्रपोजल फाइनल करने के निर्देश दिए हैं. अब तक केवल एसबीआई और यूको बैंक ने ही 450 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव तैयार किया है. अदालत का कहना है कि दूसरे बैंक अगले दो हफ्तों के भीतर इस पर अंतिम निर्णय लें. इससे पहले कोर्ट को बताया गया कि आम्रपाली ग्रुप (Amrapali Group) के 300 फ्लैट खरीदारों को  दिवाली (Diwali 2021) के मौके पर पजेशन दिया जाएगा.  


डेढ़ महीने से अटकी है बात


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

'टाइम्स ऑफ इंडिया' की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट द्वारा नियुक्त रिसीवर आर वेंकटरमानी (R Venkatarmani) ने बताया कि ये फ्लैट उन 2300 फ्लैट्स से अलग हैं, जिन्हें एनबीसीसी के वादे के अनुसार नोएडा के खरीदारों को सौंपा जाएगा. मामले की सुनवाई के दौरान वेंकटरमानी ने जस्टिस यूयू ललित और जस्टिस अजय रस्तोगी की बेंच को बताया कि छह बैंकों ने निवेश पर सहमति जताई थी, लेकिन पिछले डेढ़ महीने में बात आगे नहीं बढ़ सकती है. यदि कोर्ट दखल देता है, तो इसमें तेजी आ सकती है.


ये भी पढ़ें -नवाब मलिक ने शेयर किया NCB के सीक्रेट अफसर का लेटर, समीर वानखेड़े पर लगाए 26 नए आरोप


कागजी कार्रवाई भी नहीं हुई पूरी 


रिसीवर ने सितंबर में कोर्ट को बताया था कि उन्होंने बैंक ऑफ बडौदा, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, यूको बैंक और पंजाब एवं सिंध बैंक के अधिकारियों के साथ कई बैठक की है. इस दौरान, बैंक अधिकारी फंडिंग एक्सटेंड करने पर सहमत हुए हैं और इस संबंध में कागजी कार्रवाई जल्द पूरी हो जाएगी. हालांकि, ऐसा हुआ नहीं.


Banks ने प्रक्रिया में की देरी


एसबीआई और यूको बैंक के अलावा किसी भी बैंक ने इस मामले में गंभीरता नहीं दिखाई. उन्होंने निवेश को लेकर कोई प्रपोजल तैयार नहीं किया है. अब सुप्रीम कोर्ट ने सभी बैंकों को निर्देश देते हुए कहा है कि दो हफ्तों के भीतर इस पर अंतिम निर्णय लिया जाए. इससे पहले सुनवाई में रिसीवर ने कहा कि बाकी बैंकों की प्रक्रिया में देरी हुई है, लेकिन उनकी ओर से इस मामले में कोई ऐतराज नहीं जताया गया है.