नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने लोक सभा की विशेषाधिकार कमेटी की ओर से झारखंड के एसपी को पेश होने के नोटिस पर रोक लगा दी है. बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर कमेटी ने देवघर के एसपी को नोटिस जारी किया था. इस नोटिस में उन्हें 8 सितंबर को कमेटी के सामने पेश होने का निर्देश दिया गया था. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

जानकारी के मुताबिक बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने शिकायत दी थी कि झारखंड पुलिस के अधिकारी उनके खिलाफ झूठे मुकदमे दायर करके उन्हें काम से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. सांसद की इस शिकायत को गंभीरता से लेते हुए लोक सभा की विशेषाधिकार हनन कमेटी ने झारखंड में देवघर के एसपी को 8 सितंबर को पेश होकर अपनी सफाई पेश करने का आदेश दिया था. कमेटी के इस नोटिस के खिलाफ एसपी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया, जिसके बाद अदालत ने इस आदेश पर रोक लगा दी. 


VIDEO