सेंचुरियन में अपने टी20 इंटरनेशनल करियर का पहला शतक ठोकने वाले 22 साल के तिलक वर्मा ने वांडरर्स में फिर शतक जमा दिया. इस बार उन्होंने सिर्फ 41 गेंदों में सेंचुरी पूरी की.
Trending Photos
Tilak Varma 2nd T20I Century: तिलक.. तिलक.. तिलक.. 22 साल के इस युवा भारतीय बल्लेबाज ने साउथ अफ्रीका में जो किया, उसके लिए शब्द कम पड़ जाएं. पहले सेंचुरियन और फिर वांडरर्स में शतक. तिलक वर्मा ने अफीकी गेंदबाजों के साथ खिलवाड़ करते हुए टी20 इंटरनेशनल मैचों में बैक टू बैक दो शतक जमा दिए. वांडरर्स में खेले गए भारत-साउथ अफ्रीका चौथे टी20 इंटरनेशनल मैच में तिलक ने सिर्फ 41 गेंदों का सामना करते हुए सेंचुरी पूरी कर ली.
वांडरर्स में तिलक का तांडव
तीन नंबर पर बैटिंग करने आए तिलक वर्मा ने आते के साथ ही चौके-छक्कों की बरसात कर दी है. एक तरफ संजू सैमसन चौके-छक्कों की झड़ी लगाई तो दूसरी ओर तिलक ने भी इसी अंदाज में बैटिंग की. तिलक ने 250 से ऊपर के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की कुटाई करते हुए 120 रन की नॉटआउट पारी खेली. तिलक ने मात्र 41 गेंदों में यह शतक पूरा किया. तिलक वर्मा की इस पारी में 10 छक्के और 9 चौके शामिल रहे. इस शतक के साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड्स भी बना दिए.
सैमसन ने भी जमाया शतक
तिलक वर्मा से पहले मुकाबले में संजू सैमसन ने शतक पूरा किया. उन्होंने 51 गेंदों में यह सेंचुरी पूरी की. उन्होंने 56 गेंदों का सामना करते हुए 109 रन की पारी खेली, जिसमें 9 छक्के और 6 चौके शामिल रहे. सैमसन का यह टी20 इंटरनेशनल में तीसरा शतक है. उन्होंने पिछली पांच पारियों में यह तीनों शतक लगाए है. मौजूदा सीरीज के पहले मैच में भी उन्होंने 107 रन की पारी खेली थी.
इस स्पेशल क्लब में हुए शामिल तिलक
तिलक वर्मा लगातार दो टी20 इंटरनेशनल मैचों में सेंचुरी पूरी करने वाले दुनिया के सिर्फ पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं. वहीं, ऐसा करने वाले संजू सैमसन के बाद सिर्फ दूसरे भारतीय भी बने. तिलक से पहले जिन चार बल्लेबाजों ने यह कमाल किया, उनके नाम गुस्ताव मैकेन, राइली रूसो, फिल साल्ट, संजू सैमसन हैं.