नई दिल्‍ली : भारतीय सेना (Indian Army) द्वारा उरी आतंकी हमले (Uri Terror Attack) का बदला लेने के लिए पीओके (PoK) में घुसकर आतंकी शिविरों पर सर्जिकल स्‍ट्राइक (Surgical Strike) की गई. भारतीय सेना की इस साहसी कार्रवाई ने उरी हमले में शहीद हुए 18 जवानों की शहदात का न केवल बदला लिया, बल्कि भारतीय सेना का शौर्य दुनियाभर के सामने रखा. भारतीय सेना की ओर से यह सर्जिकल स्‍ट्राइक 28-29 सितंबर की रात की गई थी...


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

- सेना ने 7 आतंकी लॉन्च पैड तबाह किए, 40 आतंकी मार गिराए
- सेना के जवान 4 घंटे में PoK में ऑपरेशन खत्म करके सुरक्षित लौटे