नयी दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज को सीने में तेज जकड़न की शिकायत के बाद सोमवार शाम यहां प्रतिष्ठित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, विदेश मंत्री सुषमा स्वराज की हालत अब स्थिर है और उनके उपचार के लिए एक चिकित्सकीय बोर्ड का गठन किया गया है। एक वरिष्ठ डॉक्टर ने कहा कि उनकी हालत स्थिर है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एम्स की ओर से जारी एक बयान में कहा गया है, ‘निमोनिया के लक्षणों के साथ सीने में जकड़न और बुखार से पीड़ित मंत्री के लिए संयुक्त उपचार रणनीति बनाने के लिए एक चिकित्सकीय बोर्ड का गठन किया गया है।’ इसमें कहा गया है कि विशेषज्ञों की टीम मंत्री की हालत पर नजर रखे हुए है जो अब स्थिर है। 64 वर्षीय सुषमा को सोमवार शाम करीब पांच बजे पल्मोनरी मेडिसिन विभाग के निजी वार्ड में भर्ती कराया गया था। उन्हें रात करीब 10 बजे कार्डियो-न्यूरो सेंटर ले जाया गया।