Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्यसभा सांसद स्वाति मालीवाल ने 13 मई को उनके साथ हुई मारपीट के बारे में बात की है और सीएम केजरीवाल और उनके सचिव विभव कुमार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. असल में स्वाति मालीवाल ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत में गुरुवार को कहा है कि अगर किसी को उनकी राज्यसभा सीट चाहिए होती तो भी वह स्वेच्छा से सीट दे देतीं लेकिन अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी. मुझ पर इस्तीफा देने का दबाव डाला जा रहा है, लेकिन मैं ऐसा नहीं करूंगी.


'मेरी राज्यसभा की सीट चाहिए थी तो..'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

न्यूज एजेंसी से बातचीत में मालीवाल ने कहा कि वह सबसे कम उम्र की महिला सांसद हैं और उन्होंने कभी भी किसी पद के लिए कोई इच्छा नहीं दिखाई है. उन्होंने कहा कि अगर मेरी राज्यसभा की सीट उन्हें चाहिए थी, वो प्यार से मांगते तो मैं जान दे देती, एमपी तो बहुत छोटी बात है. 2006 में मैंने अपनी इंजीनियरिंग की नौकरी छोड़ दी और आंदोलन में शामिल हो गई, जब हमें कोई नहीं जानता था. वहां केवल तीन लोग थे और मैं उनमें से एक थी. 


चरित्र की हत्या की जा रही


मालीवाल ने कहा कि मैं तब से काम कर रही हूं. जिस तरह से उन्होंने मुझे पीटा है अब चाहे दुनिया की कोई भी शक्ति लग जाए मैं इस्तीफा नहीं दूंगी. मुझे बताया गया है कि इसी वजह से मेरे चरित्र की हत्या की जा रही है. मालीवाल ने कहा कि मैं अभी सबसे कम उम्र की महिला सांसद हूं और मैं बहुत मेहनत करूंगी और एक आदर्श स्थापित करूंगी. 


जब उनसे पूछा गया कि आपको कभी इस बात का एहसास क्यों नहीं हुआ कि पार्टियों के कुछ सदस्य ताकतवर होते जा रहे हैं तो उन्होंने कहा कि सबका अहंकार बढ़ गया है. मालीवाल ने कहा कि मैं 7 साल तक झुग्गियों में रही और हम सभी इसी तरह से काम करते थे, लेकिन जब ऐसी चीजें आती हैं, तो मुझे लगता है कि इसके साथ कई चीजें आती हैं और सबसे बड़ी चीज जो आती है वह अहंकार है. 


अहंकार सिर पर हावी हो जाता है..


उन्होंने यह भी कहा कि धीरे-धीरे जब अहंकार आपके सिर पर हावी हो जाता है, तो आप शायद यह नहीं देख पाते कि क्या सच है, क्या झूठ है, क्या सही है, क्या गलत है. मैंने कभी नहीं सोचा था कि एक लड़की को पहले पीटा जाएगा और फिर उसे पूरी तरह से अलग कर दिया जाएगा. चरित्र हनन भी किया गया. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि हर किसी का अहंकार बहुत बढ़ गया है लेकिन मेरा मानना ​​है कि हर चीज ऊपर से शुरू होती है.


'विभव कुमार ने बुरी तरह से पीटा'


इसके अलावा स्वाति मालीवाल ने फिर से यह दोहराया कि विभव कुमार ने उन्हें बुरी तरह से पीटा है. लातों से मारा है और उनके पेट में भयंकर दर्द था. मालीवाल ने कहा कि उस समय केजरीवाल घर के अंदर ही थे लेकिन उनसे मिलने नहीं आए. स्वाति मालीवाल ने कहा कि इस समय वे काफी अकेला फील कर रही हैं और उनके साथ क्या और क्यों हो रहा है कुछ समझ में नहीं आ रहा है. इसके अलावा मालीवाल लगातार केजरीवाल पर ट्वीट करके भी हमले कर रही हैं.