लखनऊ: ताजमहल पर हालिया छिड़े विवाद के बीच सीएम योगी आदित्‍यनाथ 25 अक्‍टूबर को आगरा जाएंगे. समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक वह ताजमहल समेत कई ऐतिहासिक प्रसिद्ध इमारतों को देखने भी जाएंगे. इस संबंध में सीएम योगी ने कहा कि इसे भारतीय श्रमिकों ने अपने खून-पसीने से बनाया है. दरअसल ताजमहल के संबंध में ताजा विवाद पिछले दिनों उस वक्‍त शुरू हुआ जब राज्‍य की पर्यटन विभाग की सूची से इसे बाहर कर दिया गया. उसी कड़ी में यूपी के मेरठ जिले की सरधना सीट से बीजेपी के विधायक संगीत सोम ने रविवार को ताजमहल को लेकर विवादित बयान दिया है. संगीत सोम ने कहा है कि ताजमहल भारतीय संस्कृति पर धब्बा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

रविवार को एक कार्यक्रम में पहुंचे बीजेपी विधायक ने कहा '' पिछले दिनों ताज महल को ऐतिहासिक धरोहरों में शुमार नहीं किए जाने पर बहुत से लोगों को बुरा लगा था, आखिर ऐसा क्यों हुआ?  कहा कि ताज महल बनाने वाले ने उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान से सभी हिंदुओं का सर्वनाश करने का काम किया था. ऐसों का नाम अगर इतिहास में होगा तो वह बदला जाएगा.'' 


यह भी पढ़ें: ताजमहल को लेकर बीजेपी नेता संगीत सोम ने कहा -बदला जाएगा इतिहास


उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश में ऐसी एक निशानी, जिसे नहीं कहना चाहिए. बहुत लोगों को बड़ा दर्द हुआ कि आगरा का ताज महल ऐतिहासिक स्थलों में से निकाल दिया गया. कैसा इतिहास, कहां का इतिहास, कौन सा इतिहास? क्या वह इतिहास कि ताज महल बनाने वाले ने अपने बाप को कैद किया था? क्या वह इतिहास कि ताज महल बनाने वाले ने उत्तर प्रदेश और हिंदुस्तान से सभी हिंदुओं का सर्वनाश करने का काम किया था? ऐसे लोगों का नाम अगर आज भी इतिहास में होगा, तो यह दुर्भाग्य की बात है और मैं गारंटी के साथ कह सकता हूं कि इतिहास बदला जाएगा.” हालांकि बाद में सोम ने इस मामले में अपनी सफाई दी. 


संगीत सोम के बयान पर AIMIM के अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने विरोध किया है. ओवैसी ने कहा है कि लाल किला को भी गद्दार ने ही बनाया है तो क्या पीएम मोदी लाल किला पर तिरंगा नहीं फहराएंगे? असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि दिल्ली का हैदराबाद हाउस को भी ‘गद्दार’ ने ही बनाया था. क्या मोदी विदेशी मेहमानों को यहां आने से रोकेंगे. क्या मोदी और योगी देसी और विदेशी सैलानियों को ताजमहल नहीं जाने के लिए कहेंगे.”



यह भी पढ़ें: आजम खान का संगीत सोम पर हमला, कहा-संसद, राष्ट्रपति भवन भी गुलामी की निशानी


समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान ने भी ताज महल पर दिए गए संगीत सोम सिंह के बयान पर और तीखी प्रतिक्रिया दी है. आजम ने मंगलवार को कहा कि देश से गुलामी की सभी निशानियों को मिटा देना चाहिए. आजम खान ने कहा है कि अकेले ताज महल ही क्यों, पार्लियामेंट, राष्ट्रपति भवन, कुतुब मीनार, लाल किला ये सब गुलामी की निशानी हैं. आजम ने कहा कि यदि आरएसएस के लोग इन्हें गद्दारों की निशानी कहते हैं तो इन्हें मिटा देना चाहिए.