अमरावती: आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ तेलुगु देशम पार्टी ने 11 अप्रैल को होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए दल में चल रहे विरोध और विद्रोह के बीच बृहस्पतिवार की रात 126 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की. मुख्यमंत्री और टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू ने गुरुरवार (14 मार्च) को देर रात संवाददाता सम्मेलन में यह सूची जारी की. सूची में उनका और उनके बेटे नारा लोकेश के नाम शामिल है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

उन्होंने इसे 'मिशन 150 प्लस' नाम दिया है. पार्टी ने विधानसभा की कुल 175 सीटों में से कम से कम 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. चंद्रबाबू नायडू ने कहा कि लोकसभा चुनाव के उम्मीदवारों की पहली सूची शुक्रवार को घोषित की जाएगी. लोकसभा चुनाव के साथ ही राज्य विधानसभा के चुनाव भी होंगे.


 



आपको बता दें कि टीडीपी में फिलहाल कुछ टीक नहीं चल रहा है. पार्टी के कई नेता इस्तीफा दे चुके हैं, जिसने टीडीपी अध्यक्ष एन चंद्रबाबू नायडू की परेशानियों को बढ़ा दिया है.