CM Yogi Action on Land Mafia: उत्तर प्रदेश में अब भू-माफियाओं की खैर नहीं है, क्योंकि सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं और कहा है कि यह हर हाल में सुनिश्चित करें कि कोई भू-माफिया (Land Mafia) किसी भी व्यक्ति की जमीन पर अवैध कब्जा न कर पाए. सीएम योगी ने मंगलवार को गोरखपुर दौरे के दौरान जनता दर्शन में लोगों की समस्याएं सुनते हुए निर्देश दिए. सीएम योगी ने कहा कि यह जरूरी है कि भू माफिया को करारा कानूनी सबक सिखाया जाए और जमीन कब्जाने से संबंधित शिकायतों पर त्वरित और प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करने में किसी भी स्तर पर लापरवाही नहीं होनी चाहिए.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

किसी को परेशान होने की जरूरत नहीं: सीएम योगी



मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने जनता दर्शन में आए लोगों को आश्वस्त किया कि सबकी समस्या का समाधान कराया जाएगा. किसी को भी चिंता करने या परेशान होने की आवश्यकता नहीं है. गोरखनाथ के दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार के बाहर आयोजित जनता दर्शन में सीएम योगी ने 500 लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याएं सुनीं और त्वरित, गुणवत्तापूर्ण और संतुष्टिपरक कार्यवाही का भरोसा दिया.


जनता दर्शन के दौरान कुछ महिलाएं जमीनी विवाद और कब्जा किए जाने की शिकायत लेकर पहुंची थीं. सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने इत्मीनान से उनकी परेशानी जानी और अधिकारियों से कहा कि ऐसी कार्रवाई करें कि कोई भी दबंग जमीन कब्जा करने की जुर्रत न कर आए. जमीन के आपसी विवाद के मामलों में उन्होनें पक्षों के बीच काउंसलिंग करने और तदुपरांत यथोचित विधिक कार्यवाही का निर्देश दिया. मुख्यमंत्री ने अपराध और जमीनी विवाद संबंधी शिकायतों को लेकर आए लोगों को आश्वस्त किया, घबराइए मत, सख्त कार्रवाई की जाएगी.


सीएम योगी ने अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश


इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) साथ चल रहे अधिकारियों को प्रार्थना पत्र की प्रतियां उनके अधिकार क्षेत्र के साथ सौंपते रहे और कार्रवाई के लिए जरूरी दिशा निर्देश देते रहे. अन्य जिलों से संबंधित शिकायतों को उन जिलों के अफसरों को भेजने के निर्देश दिए. सीएम ने जनता दर्शन में राजस्व से संबंधित शिकायतों पर अधिकारियों को निर्देशित किया कि जमीन की पैमाइश और राजस्व संबंधी मामलों का तहसीलों में निस्तारण तेज किया जाए. जहां जरूरत पड़े पुलिस बल भी साथ लिया जाए.


सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने थानों और तहसीलों में समस्याओं के गुणवत्तापूर्ण समाधान के प्रति अधिकारियों को निर्देशित किया. जनता दर्शन में कुछ लोग गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए आर्थिक मदद की गुहार लेकर पहुंचे थे. मुख्यमंत्री ने उन्हें भरपूर मदद का भरोसा दिया. अधिकारियों को निर्देशित किया कि इलाज संबंधी इस्टीमेट की प्रक्रिया को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराकर शासन को भेजें. सरकार इलाज में धन की कमी आड़े नहीं आने देगी.
(इनपुट- न्यूज एजेंसी आईएएनएस)


हिंदी ख़बरों के लिए भारत की पहली पसंद ZeeHindi.com - सबसे पहले, सबसे आगे