नई दिल्ली: बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Marriage) जल्द ही शादी करने वाले है और इससे पहले गुरुवार (9 दिसंबर) को दिल्ली में सगाई होने वाली है. तेजस्वी की सगाई की तैयारियां तेजी से चल रही है और मीसा भारती के पंडारा रोड स्थित आवास पर पूरा परिवार पहुंचने लगा है.


कौन हैं तेजस्वी यादव की दुल्हनियां?


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सगाई की खबरों के बीच चर्चा तेज हो गई है कि तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) की दुल्हनियां कौन हैं. अब तक इस बारे में जो खबर आ रही है, उसके मुताबिक लालू परिवार (Lalu Family) में गैर यादव सदस्य की एंट्री हो रही है. यानी तेजस्वी यादव जिससे शादी करने जा रहे है वह दूसरी जाति से हैं. बताया जा रहा है वह तेजस्वी यादव की बहुत पुरानी दोस्त हैं.


सगाई में शामिल होंगे 50-60 मेहमान


तेजस्वी यादव की सगाई (Tejashwi Yadav Engagement) में उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव के साथ सभी बहनें और बहनोई शामिल होंगे. आरजेडी सूत्रों के मुताबिक दिल्ली के महरौली में तेजस्वी यादव की सगाई होगी और कार्यक्रम में करीब 50 से 60 मेहमानों को आने की अनुमति है. पूरा कार्यक्रम गोपनीय तरीके से रखा गया है.


सगाई के एक हफ्ते बाद होगी शादी


सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में 9 दिसंबर को सगाई के एक हफ्ते के बाद तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav Marriage) शादी होगी. हालांकि अभी तक इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि शादी कहां और कब होगी.


तेजस्वी को माना जाता है लालू का वारिस


तेजस्वी, लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे हैं और उन्हें लालू का राजनीतिक वारिस माना जाता है. लालू यादव की गैर-मौजूदगी में सारे फैसले तेजस्वी ही लेते हैं. इसके अलावा 2020 का चुनाव पार्टी ने तेजस्वी की अगुवाई में ही लड़ा था. इस समय वे बिहार में नेता विपक्ष भी हैं. राघोपुर विधान सभा सीट से विधायक तेजस्वी यादव 2015 से लेकर 2017 तक बिहार के उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं. इससे पहले उन्होंने क्रिकेट की पिच पर भी हाथ आजमाया था. आईपीएल में उन्होंने दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के लिए मैच खेला था. वो झारखंड क्रिकेट टीम का भी हिस्सा रह चुके हैं.


VIDEO-