RBI Loan: देश के तीन पूर्वोत्तर राज्यों समेत आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, राजस्थान और पंजाब बाजार से उधार लेने के बजाय भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की खास अल्पकालिक नकदी सुविधा का बार-बार इस्तेमाल कर रहे हैं. यह दिखाता कि ये राज्य नकदी असंतुलन की गंभीर समस्या से जूझ रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आरबीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, मणिपुर, मिजोरम और नगालैंड ये तीन पूर्वोत्तर राज्य बार-बार इन सुविधाओं का उपयोग कर रहे हैं. रिजर्व बैंक दरअसल राज्यों को उनकी नकदी की जरूरतों को पूरा करने के लिए खास विड्रॉल सुविधा, तरीके और साधन अग्रिम  और ओवर ड्राफ्ट जैसी तीन छोटी अवधि की नकदी सुविधा देता है.


राज्यों की ओर से इन सुविधाओं का इस्तेमाल करने का एक मुख्य कारण बाजार से उधार की तुलना में सस्ता मूल्य निर्धारण है. अगस्त तक इन राज्यों ने 3.2 से 4.2 प्रतिशत की औसत दर पर एसडीएफ सुविधा का लाभ उठाया है, जबकि राज्य बांडों की कीमत 7.8 प्रतिशत या उससे अधिक है. हाल में आरबीआई की एक स्टडी ने वित्तीय प्रबंधन के संदर्भ में 10 कमजोर राज्यों की पहचान की है. इनमें आंध्र प्रदेश, बिहार, हरियाणा, झारखंड, केरल, मध्य प्रदेश, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल शामिल हैं.


बैंक ऑफ बड़ौदा में अर्थशास्त्री सोनल बधान के अनुसार, इन सुविधाओं का बार-बार उपयोग इन राज्यों के गहरे नकदी असंतुलन के साथ-साथ राजकोषीय अनुशासन की कमी को दिखाता है. इसका मतलब है कि वे जितना कमा रहे हैं उससे अधिक खर्च कर रहे हैं. यह वित्त की समग्र स्थिति का एक प्रारंभिक संकेतक है. आरबीआई ने साफ तौर पर कहा कि राज्यों के लिए ये तीन प्रावधान "उनकी प्राप्तियों और भुगतानों के नकदी प्रवाह में अस्थायी बेमेल से निपटने में मदद करने के लिए हैं.


 दूसरी ओर देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में 4.50 करोड़ डॉलर घटकर 528.37 अरब डॉलर पर आ गया. आरबीआई ने यह जानकारी दी है. सात अक्टूबर को खत्म हुए हफ्ते में विदेशी मुद्रा भंडार 20.4 करोड़ डॉलर बढ़कर 532.868 अरब डॉलर पर पहुंच गया था. इसमें इस साल अगस्त के बाद से पहली बार किसी हफ्ते में इजाफा हुआ था.


ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर