नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में ठंड (Winter) का प्रकोप दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. शनिवार को दिल्ली में न्यूनतम तापमान (Temperature) 3.9°C दर्ज किया गया. इस से 19 दिसंबर का दिन इस सीजन का सबसे ठंडा दिन बन गया है. 


3 से 5 डिग्री गिरा तापमान


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

हाल ही में मौसम विभाग ने अनुमान लगाया था कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के पहाड़ी इलाक़ों में हो रही बर्फबारी से आने वाले 2 हफ्तों में तापमान में 3 से 5 °C की गिरावट हो आ सकती है. इसी वजह से दिल्ली एनसीआर समेत पूरे उत्तर भारत में न्यूनतम तापमान 3 से 6 डिग्री के बीच बना हुआ है और अगले 2 दिनों तक राजधानी में ऐसा ही तापमान (Temperature) बना रहेगा जिससे दिल्ली के लोगों की मुश्किलें बढ़ी रहेंगी.


ये भी पढ़ें: PHOTOS: देखिए माइनस 11 डिग्री तापमान के बाद कैसा दिखता गुलमर्ग


21 दिसंबर से मिल सकती है राहत


मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन बाद ठंड (Winter) से राहत मिल सकती है. 21 दिसंबर से पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता से दिल्ली पहुंचने वाली हवा दक्षिण दिशा से चलेगी. इससे न्यूनतम तापमान (Temperature) बढ़ने की उम्मीद है.


LIVE TV