नई दिल्ली: UP के चुनावी महासमर में किस पार्टी की आंधी चल रही है ,ये कहना मुश्किल है. लेकिन चुनावी सभाओं में हेलीकॉप्टर की हवा अपनी ताकत का अहसास जरूर करा रही है. 


हेलीकॉप्टर की हवा से उखड़ा टेंट



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बलिया सदर विधान सभा के दुबहर इंटर कालेज के मैदान में जैसे ही भाजपा सांसद मनोज तिवारी का हेलीकॉप्टर हेलीपैड के पास लैंड किया तो सभा स्थल का टेंट हवा के तेज झोंके से उखड़ गया. तेज हवा के झोंके से जूझते मौजूद लोंगो ने किसी तरह टेंट को पकड़े रहने की कोशिश की. 


यह भी पढ़ें: अब 3 मार्च तक कस्टडी में रहेंगे नवाब मलिक, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्वीकारी ED की दलील


एक दिन पहले गिरी दीवार


दरसल बलिया में एक दिन पहले भी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का हेलीकॉप्टर लैंड कर रहा था उसी दौरान हेलीपैड के पास एक दीवार का हिस्सा तेज हवा के कारण गिर गया था.



LIVE TV