अब 3 मार्च तक कस्टडी में रहेंगे नवाब मलिक, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्वीकारी ED की दलील
Advertisement
trendingNow11106281

अब 3 मार्च तक कस्टडी में रहेंगे नवाब मलिक, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्वीकारी ED की दलील

इन दिनों विवादों में चल रहे नेता नवाब मलिक बुधवार शाम अपना इस्तीफा सीएम उद्धव ठाकरे को सौंपेंगे. उनके केस की सुनवाई कोर्ट में चल रही है.

अब 3 मार्च तक कस्टडी में रहेंगे नवाब मलिक, सुनवाई के दौरान कोर्ट ने स्वीकारी ED की दलील

मुंबई: इन दिनों विवादों में चल रहे नेता नवाब मलिक अब एक हफ्ते तक ED की कस्टडी में रहेंगे. कोर्ट में सुनवाई के बाद यह फैसला लिया गया है. सूत्रों के हवाले से उनके इस्तीफे की भी खबरें चली थीं लेकिन इस पर अब तक कोई फैसला नहीं हुआ है. कहा जा रहा था कि उनके इस्तीफे पर NCP प्रमुख शरद पवार, गृहमंत्री दिलीप वलसे पाटिल, सीएम उद्धव ठाकरे की बैठक के बाद फैसला लिया जाएगा. 

  1. ED को नवाब मलिक ने किया गिरफ्तार
  2. 3 मार्च तक ED की रिमांड में रहेंगे मलिक
  3. सीएम उद्धव ठाकरे से होनी है मुलाकात

कोर्ट में मलिक की पेशी

कोर्ट में पेशी के दौरान नवाब मलिक ने दलील दी कि उन्हें सुबह ही घर से उठा लिया गया. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने नवाब मलिक की रिमांड मांगी थी, जिसे कोर्ट ने स्वीकार कर लिया है. नवाब मलिक ने कोर्ट के बाहर अपनी बेटी और बहन से मुलाकात की. नवाब गांड़ी में बैठे हुए थे. बेटी सना खान और बहन साईदा खान ने नवाब मलिक से मुलाकात की थी. यह मुलाकात कोर्ट में पेंश होने से कुछ समय पहले की गई.

ED ने किया गिरफ्तार

आपको बता दें कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े धन शोधन के एक मामले में बुधवार को महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) को गिरफ्तार किया है. NCP नेता नवाब मलिक से ईडी ने सुबह पूछताछ शुरू की थी. इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तारी के बाद नवाब मलिक ने कहा कि मैं लड़ूंगा, डरूंगा नहीं. कोर्ट में सुनवाई के दौरान ED ने नवाब मलिक की रिमांड मांगी है.

न डरेंगे न झुकेंगे: मलिक

इस बीच नवाब मलिक ने ट्वीट करके कहा है कि वो इन सब चीजों से न डरेंगे न झुकेंगे! यहां उन्होंने 2024 में देख लेने की बात भी लिखी.

अंडरवर्ल्ड से संबंध!

अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों, संपत्ति की अवैध रूप से कथित खरीद-फरोख्त और हवाला लेनदेन के संबंध में ईडी ने 15 फरवरी को मुंबई में छापेमारी की थी और एक नया मामला दर्ज किया था जिसके बाद मलिक से पूछताछ की गई थी.

यह भी पढ़ें: पुरानी पेंशन योजना होगी लागू, 1 जनवरी 2004 के बाद की नियुक्तियों को भी लाभ

लगातार हो रही छापेमारी

एजेंसी ने 10 जगहों पर छापेमारी की जिसमें 1993 के बम धमाके के मुख्य साजिशकर्ता दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) की दिवंगत बहन हसीना पार्कर, भाई इकबाल कासकर और छोटा शकील के रिश्तेदार सलीम कुरैशी उर्फ सलीम फ्रूट के परिसर शमिल हैं. कासकर पहले से जेल में है जिसे एजेंसी ने पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया था. ईडी ने पार्कर के बेटे से भी पूछताछ की थी.

जानें कौन हैं नवाब मलिक?

• एनसीपी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री

• नवाब मलिक को एनसीपी का मुस्लिम चेहरा माना जाता है

• 20 जून 1959 को उत्तर प्रदेश के बलरामपुर में जन्म

• नवाब मलिक का परिवार 1970 में मुंबई आकर बस गया

• मुंबई के अंजुमन स्कूल से दसवीं की पढ़ाई की

• बुरहानी कालेज से ग्रेजुएशन किया

• करियर की शुरुआत छोटे मोटे व्यापार से की

• सियासी सफर समाजवादी पार्टी से शुरू किया

• 1996 में मुंबई की नेहरू नगर सीट से उप-चुनाव जीता

• नेहरू नगर सीट से 1999 में दुबारा जीत दर्ज की

• 2004 में समाजवादी पार्टी छोड़कर शरद पवार की पार्टी एनसीपी में शामिल हुए

• 2004 के चुनाव में नेहरू नगर सीट से जीत की हैट्रिक दर्ज की

• 2009 में अणुशक्ति नगर से चुनाव लड़ा और चौथी बार जीते

• 2014 के चुनाव में मामूली अंतर से शिवसेना उम्मीदवार से हार गए

• 2019 में अणुशक्ति नगर से पांचवी बार विधायक चुने गए

• नवाब मलिक को एनसीपी के कोटे से अल्पसंख्यक मामलों का मंत्री बनाया गया

• नवाब मलिक एनसीपी के दूसरे मंत्री है जिन्हें ED ने गिरफ्तार किया

• इससे पहले पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख को गिरफ्तार किया गया

 LIVE TV

Breaking News in Hindi और Latest News in Hindi सबसे पहले मिलेगी आपको सिर्फ Zee News Hindi पर. Hindi News और India News in Hindi के लिए जुड़े रहें हमारे साथ.

TAGS

Trending news