नई दिल्ली. बच्चे मासूमियत में कभी-कभी कुछ ऐसा कर देते हैं जिसे सुनकर हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आ जाती है. ऐसा ही एक मामला आंध्र प्रदेश के कुरनूल जिले से सामने आया है, जहां स्कूल में पढ़ने वाला एक छोटा बच्चा पुलिस स्टेशन अपने क्लासमेंट की शिकायत करने पहुंच गया. बच्चे ने पुलिस को बताया कि उसकी क्लास में पढ़ने वाले एक स्टूडेंट ने उससे बिना पूछे उसकी पेंसिल की निब चुरा ली. पुलिस ने इस मामले को सुलझाने का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है, जो अब जमकर वायरल हो रहा है.


पेंसिल की निब चुराने की रिपोर्ट दर्ज कराने थाने पहुंचा मासूम


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आंध्र प्रदेश पुलिस द्वारा ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में प्राइमरी स्कूल के बच्चों के एक ग्रुप ने अपने क्लासमेट के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने के लिए कुरनूल जिले के पेडा कडुबुरु पुलिस स्टेशन का दरवाजा खटखटाया. वीडियो क्लिप में चेक शर्ट पहना हुआ बच्चा अपनी क्लास के एक बच्चे की तरफ इशारा करते हुए बता रहा है कि वो कई दिनों से उसकी स्टैंसिल निब चुरा रहा है. परेशान होकर उसने अब इस मामले की शिकायत पुलिस से करने का फैसला किया है.


ये भी पढ़ें: किडनी दान नहीं करने पर भड़का पति, पत्नी और बच्चों की जमकर कर दी पिटाई


पुलिस ने धैर्य से सुनी बच्चे की शिकायत


पुलिस अधिकारी बच्चे की शिकायतों को धैर्य से सुनते नजर आ रहे हैं. जब बच्चे ने रिपोर्ट दर्ज करने पर जोर दिया, तो पुलिसकर्मी उससे दोबारा सोचने के लिए कहते हैं. वो कहते हैं कि अगर रिपोर्ट दर्ज हुई तो दोषी लड़के को जेल भेज दिया जाएगा और उसका जीना कठिन हो जाएगा. जब पुलिस ने समझौता कराने की कोशिश की और उन्हें हाथ मिलाने के लिए कहा तो अन्य बच्चे भी ठहाके मारकर हंस पड़े.



पुलिस ने कराया फैसला


हाथ मिलाने के बाद भी लड़का केस दर्ज कराने और अपने माता-पिता को फोन करने की जिद करता रहा. हालांकि, पुलिस अधिकारी ने उसे एक बार फिर आश्वासन दिया कि ये फिर से चोरी नहीं करेगा. पुलिस अधिकारियों ने आरोपी को अच्छी तरह से पढ़ाई करने के लिए कहा और उम्मीद की कि दोनों के बीच अब दोस्ती हो सकती है.


ये भी पढ़ें: पहले पत्नी की गोली मारकर की हत्या, फिर बंदूक लेकर थाने पहुंचा पति; फिर हुआ ऐसा


सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो


आंध्र प्रदेश पुलिस  ने ट्विटर पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि 'ये केवल पुलिस पर उनके विश्वास को प्रदर्शित करता है जो समाज के सभी वर्गों की देखभाल और सेवा करता है. ये क्यूट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. कई लोग बच्चों को पुलिस के साथ इतनी आसानी से बातचीत करते हुए देखकर चकित रह गए और उनकी जागरूकता के लिए उनकी सराहना की. कई लोगों वे कहना है कि ये बच्चा एक दिन बड़ा होकर पुलिस अधिकारी बनेगा.


LIVE TV