आग में झुलस रहा था ट्रक, ड्राइवर ने छोड़ दी उम्मीद, फिर हीरो ने ली एंट्री...
केरल के कोडिनचेरी इलाके में एक ट्रक पुआल को लाद कर जब सफर कर रहा था तो वो बिजली की तार के सम्पर्क में आ गया जिससे उसमें आग लग गई. ड्राइवर इस स्थिति को देख कर घबरा गया और गाड़ी को जलता सड़क पर छोड़, कूद कर जान बचाई.
कोच्चि: केरल के कोडिनचेरी इलाके की ये घटना आपको अचंभित कर देगी. रविवार की इस घटना का वीडियो हैरतअंगेज करने वाला है, साथ ही वो इस बात का भी भरोसा देता है कि मुसीबत के समय यदि दिमाग को काबू में रखा जाए तो मुसीबत से निपटा जा सकता है.
ट्रक के माल में लगी आग
रविवार को दोपहर 12.30 बजे केरल के वायनाड से एक ट्रक पुआल को लाद कर जब सफर कर रहा था तो वो बिजली की तार के सम्पर्क में आ गया जिससे उसमें आग लग गई. ड्राइवर इस स्थिति को देख कर घबरा गया और गाड़ी को जलता सड़क पर छोड़, कूद कर जान बचाई. ड्राइवर ये मान चुका था कि उसकी गाड़ी को अब कोई नहीं बचा सकता.
यह भी पढ़ें: नवजात बेटी को छुआ तो बर्फ जैसी लगी, ठंड से एक ही रात में चली गई थी जान
हीरो ने ऐसे की एंट्री
लेकिन इसी समय स्थानीय निवासी साजी वर्गीस की एंट्री एक हीरो की तरह हुई. वर्गीस को बात का अहसास था कि अगर ट्रक को सड़क पर छोड़ा तो नुकसान बड़ा हो सकता है, जलते ट्रक में धमाका भी हो सकता है. वर्गीस ने तुरंत स्टीयरिंग (Steering) संभाली और ट्रक को दौड़ाते हुए पास के एक खुले मैदान में ले गया. वो उस मैदान में ट्रक को तब तक जिग-जैग घुमाते रहे, जब तक कि जलती हुई पुआल का ज्यादातर हिस्सा इधर-उधर बिखर नहीं गया.
वायरल हो रहा वीडियो
अपने साहस से वर्गीस ने ना सिर्फ ट्रक को बचा लिया बल्कि किसी तरह का कोई नुकसान भी नहीं हुआ. बाद में मौके पर दमलक ने पहुंच कर स्थिति को संभाल लिया. जब ये सब कुछ हो रहा था तो दर्शक बने लोगों ने इस पूरी घटना का वीडियो भी बनाया जो अब वायरल हो रहा है.
LIVE TV