पटना : बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने प्राइवेट सेक्‍टर में भी आरक्षण की वकालत की है. सोमवार को राजधानी पटना में उन्‍होंने कहा कि मेरी राय है कि निजी क्षेत्र में भी आरक्षण होना चाहिए. इसके साथ ही उन्‍होंने इस पर राष्ट्रीय स्तर पर बहस किए जाने की बात भी कही.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

नीतीश कुमार के इस बयान का बीजेपी सांसद हुकुमदेव नारायण ने भी समर्थन किया है. उन्‍होंने कहा कि 'हां, यह सही है. इस मुद्दे पर राष्‍ट्रीय स्‍तर पर बहस होनी चाहिए. नीतीश जी को यह मुद्दा उठाने के लिए बधाई देना चाहता हूं'.


 



 


इसके साथ ही बिहार के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने पटना में कहा कि जीएसटी का विरोध करने वाले लोग से पूछा जाना चाहिए कि यह कब प्रस्तावित था. पहले वैट पेश किया गया था और अब जीएसटी. परिवर्तन में समय लगता है. इसका विरोध करने का कोई मतलब नहीं है.


 



 



 


सीएम नीतीश ने बिहार में गठबंधन को लेकर कहा कि हमने जो भी निर्णय लिया, वह सभी बिहार के हित में थे.


पढ़ें- बिहार में संविदा और ठेका नौकरियों में भी आरक्षण लागू, पढ़ें नीतीश सरकार के 5 बड़े फैसले