Lok Sabha chunav: दूसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद रिलेक्स मूड में गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले-जोधपुर में प्रचंड बहुमत से जीत होगी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2224397

Lok Sabha chunav: दूसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद रिलेक्स मूड में गजेंद्र सिंह शेखावत, बोले-जोधपुर में प्रचंड बहुमत से जीत होगी

Lok Sabha chunav 2024: दूसरे चरण का चुनाव समाप्त होने के बाद गजेंद्र सिंह शेखावत ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा जोधपुर में प्रचंड बहुमत से जीत होगी.

Gajendra Singh Shekhawat

Rajasthan Lok Sabha Election 2024: राजस्थान में दूसरे चरण का चुनाव हो चुका है. नतीजे 4 जून को सामने आएंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत चुनाव के बाद रिलेक्स मूड में नजर आए. गजेंद्र सिंह शेखावत ने सुबह बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की.

गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि जिस उत्साह के साथ मतदान हुआ है तीसरी बार मोदी सरकार बनेगी. देश में 400 राजस्थान में 25 की 25 सीटें बीजेपी को मिलेगी. भाजपा की जोधपुर में प्रचंड बहुमत से जीत होगी. 

लोकलभा चुनाव के दूसरे चरण के तहत राजस्थान की बची 13 सीटों टोंक-सवाई माधोपुर, अजमेर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बासंवाड़ा, चितौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा और झालावाड़-बारां लोकसभा क्षेत्रों में शुक्रवार को मतदान हुआ.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता की माने तो  13 निर्वाचन क्षेत्रों में अनंतिम रूप से 64.6% मतदान हुआ है. हांलांकि ये आंकड़ा 2019 के मुकाबले कम है.  साल 2019 की बात करें तो इन क्षेत्रों में 68.42% मतदान हुआ था. वहीं कोटा और बाड़मेर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों में वर्ष 2019 की तुलना में मतदान प्रतिशत बढ़ा है.

2019 की बात करें तो कोटा में 70.22% मतदान हुआ था लेकिन इस बार कोटा में  71.42% मतदान हुआ है. बाड़मेर की बात करें तो 2019 में  73.3% मतदान हुआ था, इस बार इस क्षेत्र में 74.25% मतदान हुआ है.

Trending news