मंदिर में चोरी से पहले चोर ने की भगवान की पूजा, फिर नकद पेटी लेकर हो गया फरार
Thief Prayed To God Before Theft: सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि चोर भगवान हनुमान की प्रार्थना कर रहा है. इसके बाद वो मंदिर में रखी नकद पेटी लेकर चला जाता है.
ठाणे: महाराष्ट्र (Maharashtra) के ठाणे (Thane) शहर में एक मंदिर में एक चोर ने पहले भगवान से प्रार्थना की और फिर नकद पेटी चुराकर भाग गया. चोर जब मंदिर में चोरी कर रहा था तब उसकी हरकत वहां लगे सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई. जब पुलिस ने सीसीटीवी की जांच की तो इसके बारे में पता चला.
चोर ने मंदिर में की प्रार्थना
पुलिस अधिकारी ने मंदिर की रखवाली करने वाले एक शख्स की शिकायत के हवाले से बताया कि आरोपी ने 9 नवंबर की रात यहां खोपत इलाके में भगवान हनुमान के मंदिर की नकद पेटी में सेंध लगाई. वो मंदिर से नकद पेटी चुरा ले गया. शख्स ने बताया कि मंदिर की नकद पेटी में करीब एक हजार रुपये थे.
ये भी पढ़ें- बवाल के बाद अमरावती में तनाव जारी, लगाया गया 4 दिन का कर्फ्यू; इंटरनेट भी रहेगा बंद
चोर नकद पेटी लेकर हुआ फरार
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज में चोर भगवान की मूर्ति के सामने प्रार्थना करते हुए दिखाई दिया और फिर वहां रखी नकद पेटी को चुराकर फरार हो गया. बता दें कि सीसीटीवी फुटेज की एक क्लिप सोशल मीडिया पर भी तेजी से वायरल हो रही है.
चोर के पास से नकदी हुई बरामद
पुलिस अधिकारी ने कहा कि नौपाड़ा पुलिस ने शनिवार को आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से चोरी की गई नकदी बरामद कर ली है.
(इनपुट- भाषा)
LIVE TV