Mob Lynching: महाराष्ट्र के परभणी इलाके के उखलाद गांव में मॉब लिंचिंग की कथित घटना में लोगों के एक समूह द्वारा पिटाई के बाद एक नाबालिग लड़के की मौत हो गई. शनिवार को भीड़ ने बकली चोरी के शक में तीन नाबलिग युवकों की पिटाई कर दी. भीड़ को लड़कों पर बकरियां चुराने का शक था. सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों को छुड़ाया. घायल युवकों में से एक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. मॉब लिंचिंग का एक कथित वीडियो सोशल मीडिया वायरल हो रहा है


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

परभनी में पुलिस अधीक्षक (एसपी) रागसुधा आर ने कहा कि पुलिस ने कथित मॉब लिंचिंग की घटना में नौ लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है. चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.


सुखबीर बादल ने की घटना की निंदा
शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सीएम सुखबीर सिंह बादल ने इस घटना की निंदा की  है और दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलवाने की मांग की है. पंजाब के पूर्व डिप्टी सीएम ने ट्वीट किया, 'महाराष्ट्र में तीन सिख नाबालिगों की अमानवीय और क्रूर लिंचिंग से पूरा सिख समुदाय और देश में सही सोच रखने वाले लोग स्तब्ध है. पहले से ही पीड़ित सिख समुदाय के खिलाफ जघन्य और अक्षम्य आक्रोश है.' उन्होंने महाराष्ट्र सीएम ऑफिस, डीजीपी और राज्यपाल को टैग करते हुए लिखा, 'दोषियों को सजा सुनिश्चित की जानी चाहिए.'



SGPC ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग की
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (SGPC) ने घटना की निंदा करते हुए सभी आरोपियों को गिरफ्तार करने और कड़ी सजा देने की मांग की है. SGPC ने अपने एक ट्वीट में कहा, ‘शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के अध्यक्ष हरजिंदर सिंह धामी ने महाराष्ट्र के परभणी जिले के उखलाद गांव में तीन नाबालिग सिखों की मॉब लिंचिंग की कड़ी निंदा की है.‘ 


SGPC के ट्वीट में कहा गया, ‘उन्होंने (धामी) कहा यह जघन्य अपराध मानवता के नाम पर धब्बा है, जिसके दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उन्होंने महाराष्ट्र पुलिस से इस अपराध के सभी दोषियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने के साथ ही सख्त और अनुकरणीय सजा सुनिश्चित करने की मांग की .’