Sambhal News: गैरों से शिकायत कैसी जब अपने हों दगाबाज़; संभल में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा!
Advertisement
trendingNow,recommendedStories0/zeesalaam/zeesalaam2587525

Sambhal News: गैरों से शिकायत कैसी जब अपने हों दगाबाज़; संभल में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा!

Sambhal News: संभल के महमूद खां सराय में खबास खां बली कब्रिस्तान है, यह कब्रिस्तान काफी पुराना है और यहां स्थानीय लोगों के शवों को दफनाने के लिए लोग आते हैं, लेकिन इस जमीन पर भू-माफियाओं ने कब्जा कर लिया है. पूरी खबर पढ़ने के लिए नीचे स्क्रॉल करें.

Sambhal News: गैरों से शिकायत कैसी जब अपने हों दगाबाज़; संभल में कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा!

Sambhal News: देशभर में भू-माफियाओं के हौसले बुलंद हैं. भू-माफिया मंदिर, मस्जिद और कब्रिस्तान की जमीन पर कब्जा कर उसे बेच रहे हैं. अब भू-माफियाओं की बुरी नजर वक्फ की जमीन पर है. दरअसल, संभल में एक कब्रिस्तान है, जो वक्फ की संपत्ति है. कब्रिस्तान के सामने के हिस्से पर भू-माफिया ने कब्जा कर रखा है. कब्जा करने वाले दीपासराय के दबंग लोग हैं.

भू-माफिया ने कब्रिस्तान के जमीन पर किया कब्जा
इतना ही नहीं, भू-माफिया पर इल्जाम है कि वह एक मकामी नेता के संरक्षण में कब्रिस्तान के जमीन पर कब्जा किया है. इस कब्रिस्तान की जमीन पर कोर्ट के आदेश के बावजूद कब्जा नहीं किया गया और एक शख्स की हत्या कर दी गई.  संभल के महमूद खां और सराय के लोगों का इल्जाम है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क के करीबी लोगों ने वक्फ की जमीन पर कब्जा कर लिया है.  अब पीड़ित ने प्रशासन से जमीन पर अतिक्रमण हटाने की गुहार लगाई है.

सांसद पर गंभीर इल्जाम
संभल के महमूद खां सराय में खबास खां बली कब्रिस्तान है, यह कब्रिस्तान काफी पुराना है और यहां स्थानीय लोगों के शवों को दफनाने के लिए लोग आते हैं, लेकिन अब यहां के लोगों का इल्जाम है कि सांसद जियाउर्रहमान बर्क के करीबी लोगों ने इस जगह पर कब्जा कर लिया है. पीड़ितों का कहना है कि संभल के सांसद पुलिस चौकी पर सिर्फ राजनीति करते हैं, लेकिन अतिक्रमण पर कभी नहीं बोलेंगे. पुलिस चौकियां हमारी सुरक्षा के लिए हैं. अब माहौल बदल गया है. 

सांसद लोगों को देते है धमकी- मकामी
सराय के लोगों ने आगे कहा कि अब सरकार बदल गई है. इस वजह से हालात थोड़े सुधरे हैं, वरना पहले तो मारते-पीटते, धमकाते और डराते थे. अब प्रशासन से मांग है कि यहां बुलडोजर चलाया जाए और इस जगह को अतिक्रमण से मुक्त कराया जाए. साथ ही लोगों का कहना है कि पिछली सरकार में काफी अत्याचार हुआ था, अब हालात थोड़े सुधरे हैं.

 

Trending news