उपचुनाव के लिए TMC ने किया उम्मीदवारों का ऐलान, भवानीपुर से मैदान में होंगी CM ममता बनर्जी
चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव कराने का फैसला किया है. इस तारीख को पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीरपुर में भी वोटिंग होगी. उपचुनाव के वोटों की गिनती 3 अक्टूबर को होगी.
कोलकाता: पश्चिम बंगाल में 3 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव (West Bengal By Poll 2021) होने हैं. इसके लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. भवानीपुर सीट से खुद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) चुनाव लड़ेंगी. जंगीपुर से जाकिर हुसैन तो समसेरगंज से अमिरुल इस्लाम के नाम तय किए हैं. वोटिंग 30 सितंबर को होगी.
16 सितंबर से पहले नाम वापस
पश्चिम बंगाल में 3 विधान सभा सीटों पर उपचुनाव के लिए चुनाव आयोग द्वारा तय कार्यक्रम के मुताबिक, 13 सितंबर को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारिख होगी और वहीं कैंडिडेट 16 सितंबर से पहले तक अपना नाम वापस ले सकते हैं. आयोग द्वारा इस बार कोरोना से बचाव के लिए सावधानी के रूप में बहुत सख्त मानदंड बनाए गए हैं.
यह भी पढ़ें: कोरोना काल में बच्चों को स्कूल भेजना कितना सुरक्षित? एम्स निदेशक ने दिया ये जवाब
ममता के लिए अहम है चुनाव
बता दें, पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) को मुख्यमंत्री पद पर बने रहने के लिए विधान सभा का चुनाव जीतना जरूरी है. चुनाव आयोग के नियम के मुताबिक, किसी भी मुख्यमंत्री को 6 महीने के अंदर विधान सभा या फिर विधान परिषद का सदस्य होना अनिवार्य है. इस लिहाज से ममता के लिए ये चुनाव अहम है.
LIVE TV