पश्चिम बंगाल में TMC के दो गुटों में हिंसा, बम से हमले के बाद दहला इलाका; RAF तैनात
4 परगना (24 Pargana) जिले में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) के 2 गुटों में झड़प हो गई. विवाद की शुरूआत मधुखली गांव से हुई और देखते-देखते इसकी आंच गोलाबारी इलाके तक पहुंची. दोनो तरफ से एक दूसरे के उपर देशी बमों से हमला किया गया.
24 परगना: पश्चिम बंगाल (West Bengal) के 24 परगना (24 Pargana) जिले में तृणमूल कांग्रेस पार्टी (TMC) के 2 गुटों में झड़प हो गई. विवाद की शुरुआत मधुखली गांव से हुई और देखते-देखते इसकी आंच गोलाबारी इलाके तक पहुंची. दोनों तरफ से एक दूसरे पर देशी बमों से हमला किया गया. आमने-सामने की हिंसा में कई लोग घायल हो गए. मौके की नजाकत को समझते हुए भारी तादाद में पुलिस बल और रैपिड एक्शन फोर्स (RAF) की टीम मौके पर पहुंची. इलाके में तनाव बरकरार है.
वर्चस्व की लड़ाई -
सूत्रों के मुताबिक दो गुटों की झड़प इस बात पर हुई कि स्थानीय इलाकों में किसकी क्या भूमिका होगी और इस इलाके में किसका राज चलेगा.
अक्सर सामने आते हैं ऐसे मामले -
पश्चिम बंगाल में राजनीतिक कार्यकर्ताओं का हिंसा में लिप्त होना कोई नई बात नहीं है. अक्सर 2 विरोधी दलों के कार्यकर्ताओं के बीच में खूनी झड़प देखने को मिलती है. लेकिन पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की पार्टी के कार्यकर्ता भी वर्चस्व की लड़ाई में अक्सर एक दूसरे के सामने आ जाते हैं . मुर्शिदाबाद, बशीरहाट , 24 परगना जैसे इलाकों में अब ये भी एक सामान्य घटनाक्रम बन चुका है.
घायलों को नजदीक के अस्पताल ले जाया गया है, मामला सत्ताधारी पार्टी से जुड़ा होने की वजह से स्थानीय लोग और परेशान हैं. उनका मानना है कि ऐसे आपसी झगड़ों में आम और गरीब जनता ही पिसती है. पुलिस का कहना है कि सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन का अमला मौके पर पहुंचा और जल्द से जल्द हालात सामान्य करने की कोशिश की जा रही है. फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी बड़े नेता की प्रतिक्रिया नहीं आई है.
VIDEO