Haridwar News: पत्नी पर बेसबॉल डंडे से हमला, सास को भी नहीं छोड़ा, फिर शख्स ने खुद को मारी गोली; वारदात से दहला हरिद्वार
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2531386

Haridwar News: पत्नी पर बेसबॉल डंडे से हमला, सास को भी नहीं छोड़ा, फिर शख्स ने खुद को मारी गोली; वारदात से दहला हरिद्वार

Haridwar Crime News: हरिद्वार में एक सनसनीखेज वारदात हुई है. यहां एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास की बेरहमी से हत्या के बाद खुद को गोली मार ली. तीनों के शव लहूलुहान हालत में घर के अंदर मिले. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. क्या है पूरा मामला? पढ़िए  

Haridwar Crime News

Haridwar Crime News: हरिद्वार से डबल मर्डर के बाद सुसाइड का मामला सामने आया है. यहां रानीपुर कोतवाली क्षेत्र की टिहरी विस्थापित कॉलोनी में रहने वाले एक शख्स ने अपनी पत्नी और सास को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया. जिसके बाद उसने खुद भी आत्महत्या कर ली. पुलिस को तीनों के शव लहूलुहान हालत में घर के अंदर मिले. शव के पास से रिवॉल्वर और बेसबॉल का डंडा मिला है. मृतकों की शिनाख्त राजीव अरोड़ा (60), पत्नी सुनीता(55) और सास शंकुतला (78) के रूप में हुई है. राजीव दिल्ली में एक कंपनी में नौकरी करते थे. फिलहाल, पुलिस ने शवों का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और घटना की वजह तलाशने में जुट गई है. शुरुआती तौर पर मामला घरेलू झगड़े का बताया रहा है.

तीन शव मिलने से हड़कंप
दरअसल, राजीव अरोड़ा के नाम के शख्स ने पहले पहले अपनी पत्नी पर बेसबॉल के डंडे से हमला किया. उसके बाद रिवॉल्वर से गोली मारकर हत्या कर दी. पत्नी और सास की हत्या के बाद शख्स ने खुद को भी गोली मार ली. घटना की भनक लगते ही किरायेदारों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. पुलिस का कहना है कि उन्हें मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. इस मामले में हरिद्वार एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल का कहना है कि राजीव अरोड़ा दिल्ली से अपने परिवार के साथ हरिद्वार पहुंचे थे. वह दिल्ली में ही रहते थे.  

मामले की जांच में जुटी पुलिस
पुलिस की मानें तो घटना सोमवार की देर शाम की है. जब पुलिस को सूचना मिली कि गली नंबर आठ टिहरी विस्थापित कॉलोनी में एक घर के अंदर गोलियां चली हैं और गेट अंदर से बंद है. जैसे ही पुलिस को यह सूचना मिली, वैसे ही आनन-फानन में रानीपुर कोतवाल कमल मोहन भंडारी, एसएसआई मनोहर रावत टीम के साथ मौके पर पहुंचे. बंद दरवाजे को तोड़कर पुलिस अंदर पहुंची तो कमरे में तीन शव लहूलुहान हालत में मिले. पास में ही पिस्तौल, खोखे, बेसबॉल बैट भी मिला. घटना की जानकारी मिलते ही एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल, एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार, एसपी क्राइम पंकज गैरोला, एएसपी जितेंद्र मेहरा भी मौके पर पहुंचे. पूछताछ में पता चला है कि पति-पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. जिसके बाद यह वारदात हुई.

यह भी पढ़ें: Sambhal Violence News: संभल में 72 घंटे पहले रची गई साजिश, कैसे गलियों से आया पत्थरबाजों का सैलाब, घिरी पुलिस, प्रत्यक्षदर्शियों ने बताई कहानी?

Trending news