नई दिल्ली: अम्फान तूफान (Amphan Cyclone) के कारण पश्चिम बंगाल में हुई तबाही का जायजा लेने के बाद पीएम मोदी ने कहा, 'इस तूफान के कारण 80 लोगों की मौत हुई. जिन परिवारों नें अपना स्वजन खोया है, उन सबके प्रति हमारी संवेदनाएं हैं और इस संकट की घड़ी में हम उनके साथ हैं.'


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पीएम मोदी ने कहा, 'इस संकट की घड़ी से जल्दी बाहर निकला जा सके, इसके लिए राज्य सरकार को भारत सरकार की तरफ से तत्काल एक हजार करोड़ रुपये दिए जाएंगे. साथ ही इस हादसे में जो लोग अपनों को खो चुके हैं, उन्हें 2 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये प्रधानमंत्री राहतकोष से दिए जाएंगे.'


पीएम मोदी ने कहा कि अम्फान चक्रवात से निपटने के लिए राज्य सरकार और केंद्र सरकार ने मिलकर भरसक प्रयास किया. लेकिन उसके बावजूद करीब 80 लोगों का जीवन नहीं बचा पाए. इसका हम सभी को दुख है और जिन परिवारों ने अपना स्वजन खोया है उनके प्रति केंद्र और राज्य सरकार की संवेदनाएं हैं. 


सीएम ममता बनर्जी, राज्यपाल जगदीप धनखड़ और राज्य के अन्य अधिकारियों के साथ सुपर साइक्लोन अम्फान पर पीएम नरेंद्र मोदी ने बशीरहाट में समीक्षा बैठक की. 


पीएम ने कहा कि इसके बाद मैं ओडिशा जाउंगा. वहां हवाई सर्वेक्षण करूंगा. 


ये भी देखें-