Weather Updates: मानसून इस साल अपनी विदाई से पहले उत्तर भारत को जमकर भिगो रहा है. पिछले दो दिनों से दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में झमाझम बारिश (Rain Updates) हो रही है, जिससे शहरों में ट्रैफिक जाम और जलभराव की समस्या बन गई है. भारतयी मौसम विभाग के मुताबिक बारिश का ये सिलसिला आज यानी शनिवार को भी जारी रहेगा. इसके लिए विभाग ने यलो अलर्ट जारी करके लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. तेज बरसात को देखते हुए यूपी के कई शहरों में आज भी स्कूलों की छुट्टी की घोषणा की गई है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सितंबर अंत तक होती रहेगी बारिश


मौसम विभाग के वैज्ञानिकों के अनुसार देश के कुछ हिस्सों से इस साल के मानसून की विदाई हो चुकी है. लेकिन उत्तर भारत में यह सितंबर आखिर तक सक्रिय रह सकता है. इस दौरान विभिन्न शहरों में हल्की से भारी बरसात (Rain Updates) तक जारी रह सकती है. इसके चलते जहां मौसम का पारा नीचे आएगा, वहीं सर्दियों के आगमन में भी मदद मिलेगी. वैज्ञानिकों के मुताबिक आज, यूपी, उत्तराखंड और दिल्ली-एनसीआर में मध्यम से तेज स्तर की बारिश हो सकती है. इसके चलते विभाग ने इन इलाकों के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. वहीं दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और राजस्थान में भी आज बारिश को लेकर सजग रहने को कहा गया है. 


इन शहरों में आज बंद रहेंगे स्कूल


तेज बरसात (Rain Updates) की भविष्यवाणी को देखते हुए यूपी के कई शहरों में लगातार दूसरे दिन यानी आज शनिवार को स्कूल बंद करने की घोषणा की गई है. इनमें  गाजियाबाद, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, गौतमबुद्धनगर, इटावा शामिल हैं. इन जिलों में पहली से 8वीं कक्षा तक के सभी स्कूल आज बंद रहेंगे. मौसम विभाग ने आज दिल्ली एनसीआर के लिए खास अलर्ट जारी किया है. इन इलाकों में तेज बारिश की आशंका जताते हुए उचित इंतजाम करने की अपील की गई है. 


यूपी में बारिश से अब तक 19 मौतें


भारी बरसात की वजह से यूपी में अब तक 19 लोगों की जान जा चुकी है. वहीं विभिन्न हादसों में सैकड़ों लोग घायल हो चुके हैं. बारिश के बाद कई स्थानों पर मकानों के ढहने के मामले सामने आ रहे हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने बारिश (Rain Updates) की वजह से हुई मौतों पर दुख जताया है और पीड़ित परिजनों को मुआवजा देने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही हादसों में घायल होने वाले लोगों के उचित इलाज के भी निर्देश दिए हैं. 


(ये ख़बर आपने पढ़ी देश की नंबर 1 हिंदी वेबसाइट Zeenews.com/Hindi पर)