BSP नेता भीम राजभर का विचित्र दावा- `ताड़ी पीने से नहीं होता कोरोना`
Coronavirus: उन्होंने कहा कि ताड़ी एक इम्यूनिटी बूस्टर है और यह एंटीबॉडीज के निर्माण में मदद करेगा.
लखनऊ: एक विचित्र बयान में उत्तर प्रदेश के बहुजन समाज पार्टी (बसपा) प्रमुख भीम राजभर ने कहा कि कोरोना के मामले में लोगों को गुमराह किया जा रहा है और कोरोना से बचने का सबसे अच्छा उपाय ताड़ी पीना है. राजभर बलिया में मंगलवार को एक समारोह को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि ताड़ी गंगाजल से भी ज्यादा पवित्र है.
उन्होंने कहा, 'अगर आप रोजाना ताड़ी पीते हैं, तो आप कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित नहीं होंगे.'
उन्होंने कहा कि ताड़ी एक इम्यूनिटी बूस्टर है और यह एंटीबॉडीज के निर्माण में मदद करेगा.
Lockdown के दौरान लोगों ने सबसे ज्यादा कौन सी डिश पसंद की, यहां जानिए जवाब
कौन हैं भीम राजभर
भीम राजभर, मऊ जिले के घोसी विधानसभा क्षेत्र के मोहम्मदपुर बाबूपुर गांव के रहने वाले हैं. वे पहले बीएसपी के जिलाध्यक्ष भी रह चुके हैं. साल 2012 के चुनाव में वे मऊ की सदर सीट से पार्टी की ओर से प्रत्याशी भी बनाए गए. सामान्य परिवार में जन्मे भीम राजभर साल 2002 में पार्टी के जिलाध्यक्ष रहे, जिसके 10 साल बाद पार्टी ने भीम राजभर को सदर विधानसभा से मुख्तार अंसारी के खिलाफ चुनाव लड़वाया. हालांकि वे बाहुबली मुख्तार अंसारी से करीब 4 हजार वोट से हार गए थे. बीएसपी में उन्होंने अलग-अलग प्रदेशों की प्रभारी के रूप में भी जिम्मेदारी का निर्वहन किया है.