नई दिल्ली: टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर इतिहास रचने वाले जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा को देश भर से अलग-अलग अंदाज में बधाइयां मिल रही हैं. राष्ट्रपति और पीएम ने भी ट्वीट करके नीरज चोपड़ा की जीत को ऐतिहासिक कहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट करके कहा,'नीरज चोपड़ा की अभूतपूर्व जीत! आपका भाला सोने की बाधाओं को तोड़ता है और इतिहास रचता है. आप अपने पहले ओलंपिक में भारत को पहली बार ट्रैक और फील्ड पदक दिलाते हैं. आपका करतब हमारे युवाओं को प्रेरणा देगा. भारत उत्साहित है! हार्दिक बधाई!'



पीएम मोदी ने ट्वीट करके कहा, 'नीरज चोपड़ा, आज आपने जो हासिल किया है उसे हमेशा याद किया जाएगा. युवा नीरज ने असाधारण रूप से अच्छा प्रदर्शन किया है. उन्होंने उल्लेखनीय जुनून के साथ खेला और असाधारण धैर्य दिखाया. गोल्ड जीतने के लिए उन्हें बधाई. #टोक्यो2020.'



रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट करके कहा, 'ओलंपिक में सूबेदार नीरज चोपड़ा की स्वर्णिम जीत भारतीय सेना के लिए गौरव की बात है। उन्होंने ओलंपिक में एक सच्चे सैनिक की तरह प्रदर्शन किया। यह वास्तव में भारतीय सशस्त्र बलों सहित पूरे देश के लिए एक ऐतिहासिक और गर्व का क्षण है! उसे बहुत-बहुत बधाई!'



वहीं भारत रत्न अवार्डी सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट करके कहा, 'नीरज ने जैवेलिन को पहुंचाया सूरज तक! नीरज, आपकी वजह से आज भारत उज्जवल है. आपके भाले ने पूरे भारत का तिरंगा झंडा लहराया और हर भारतीय के गौरव के साथ लहराया. भारतीय खेल के लिए क्या ही पल है!'



केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट करके कहा, 'नीरज प्रथम स्थान पदक चोपड़ा. भारत का झंडा गोल्डन बॉय! रचा गया है भारत का ओलंपिक इतिहास! आपका शानदार उड़ता थ्रो एक अरब चीयर्स का हकदार है! आपका नाम इतिहास की किताबों में सुनहरे अक्षरों में दर्ज हो जाएगा.'


 



नीरज चोपड़ा की जीत पर देश में तमाम जगहों पर जश्न मनाया गया. इस ओलंपिक में यह भारत का पहला गोल्ड मेडल है. इसके साथ ही इस बार की ओलंपिक टैली में भारत के 7 मेडल हो गए हैं.