Agnipath Scheme Protest: आपकी `तपस्या` में फिर कमी रह गई, अब सेना की भर्ती स्कीम वापस लीजिए; ओवैसी का PM मोदी पर तंज
Agneepath Scheme Protest LIVE: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने मंगलवार को सेना में बहाली के लिए `अग्निपथ` योजना की घोषणा की थी. देश के कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है. बिहार और उत्तर प्रदेश में इसका सबसे अधिक असर देखने को मिल रहा है.
Bihar Agnipath Scheme Protest today update: बिहार में सेना भर्ती की नई स्कीम का विरोध तेज हो गया है. आज इस कड़ी में अब तक प्रदर्शनकारियों ने दो ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया है. रेलगाड़ियों की बोगी फूंकने का मामला आज सुबह लखीसराय और हाजीपुर बरौनी रेलखंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन में सामने आया है. मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर खड़ी जम्मूतवी एक्सप्रेस को आग के हवाले कर दिया गया, वहीं लखीसराय में भी ट्रेन की बोगियां धू-धू कर जलती नजर आईं.
आपकी तपस्या में फिर कमी रह गई: ओवैसी
इस बीच एआईएमआईएम (AIMIM) नेता असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने पीएम मोदी (PM Narendra Modi) पर तंज कसते हुए ट्वीट किया है. ओवैसी ने अपने ट्वीट में लिखा, 'नरेंद्र मोदी आपकी तपस्या में फिर से कमी रह गई है. ऐसे में टीवी पर फिर से वापस आइए और इस TOD तोड़ भर्ती स्कीम को जल्द से जल्द वापस लीजिए. देश की अर्थव्यवस्था, सामाजिक सद्भाव और कृषि व्यवस्था को बर्बाद करने के बाद अब कम से कम फौज पर रहम कीजिए.'
केंद्र पर लगातार हमलावर हैं ओवैसी
इससे पहले ओवैसी ने एक ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन के पिता और दिवंगत कवि हरिवंशराय बच्चन की कविता अग्निपथ के शब्दों से मोदी सरकार पर हमला बोला था. ओवैसी ने हरियाणा के पलवल का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें पुलिस प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर कर रही है. उस ट्वीट में ओवैसी ने पीएम मोदी को टैग कर ट्वीट में लिखा, तू न थकेगा कभी, तू न रुकेगा कभी, तू न मुड़ेगा कभी, कर शपथ, कर शपथ, कर शपथ, अग्निपथ अग्निपथ अग्निपथ.
ये भी पढे़ं- Agnipath Scheme Protest: अग्निपथ स्कीम के विरोध में बिहार में जमकर बवाल, कई शहरों में आगजनी और प्रदर्शन