नई दिल्ली: पूर्व राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी (Pranab Mukherjee) का आज अंतिम संस्कार किया जाएगा. इससे पहले पीएम नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) मुखर्जी के अंतिम दर्शन के लिए राजाजी मार्ग स्थित उनके आवास पर पहुंचे. यहां उन्होंने मुखर्जी को भावभीनी श्रद्धांजलि दी. आपको बता दें कि सुबह सवा 9 बजे से गणमान्य व्यक्तियों द्वारा मुखर्जी को श्रद्धांजलि दी जाएगी, जबकि आम जनता 11-12 बजे के बीच अंतिम दर्शन कर सकेगी. कोरोना काल को देखते हुए सामाजिक दूरी समेत सभी जरूरी प्रोटोकॉल का ख्‍याल रखा जा रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बता दें कि देश के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कल 31 अगस्त को निधन हो गया. प्रणब मुखर्जी 84 साल के थे. पूर्व राष्ट्रपति के बेटे अभि‍जीत मुखर्जी ने ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी थी. प्रणब मुखर्जी दिल्ली में सेना के अस्पताल में भर्ती थे. यहां उन्हें 10 अगस्त को भर्ती कराया गया था. सोमवार 31 अगस्त को दिन में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ने लगी. उन्हें लगातार वेंटिलेटर पर रखा गया था. देश के सर्वोच्च सम्मान भारत रत्न से सम्मानित प्रणब मुखर्जी के निधन पर पूरे देश में शोक की लहर है. 


ये भी पढ़ें:- हिंदूवादी राजा शशांक की दोनों राजधानियों से सांसद रहे प्रणब मुखर्जी, मंदिर के लिए की 1 करोड़ की मदद


पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन के बाद केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सात दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने प्रणब मुखर्जी को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि उनका जाना एक युग की समाप्ति है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि प्रणब मुखर्जी का जाना मेरे लिए निजी क्षति है. प्रधानमंत्री ने प्रणब मुखर्जी के साथ अपनी कई तस्वीरें भी ट्वीट की हैं. प्रणब दादा का जन्म 11 दिसंबर 1935 को पश्चिम बंगाल के मिरिटी गांव में हुआ था.


VIDEO