त्रिपुरा: पुलिस ने त्रिपुरा-मिजोरम बॉर्डर से 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इन लोगों के पास से 12 आवारा कुत्ते मिले हैं. पुलिस ने बताया कि इन कुत्तों को तस्करी करके मिजोरम ले जाया जा रहा था. पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि मिजोरम में इन कुत्तों को 2 हजार से 2500 रुपए में बेच दिया जाता है. मिजोरम में कुत्तों के मांस की ज्यादा मांग रहती है.  



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए लोगों ने बताया कि मिजोरम में इन कुत्तों को 2 हजार से 2500 रुपए में बेच दिया जाता है. मिजोरम में कुत्तों के मांस की ज्यादा मांग रहती है. बता दें कि त्रिपुरा में सड़कों पर कुत्तों की संख्‍या कम होती दिख रही है. इस कमी के पीछे नगर नि‍गम नहीं बल्कि तस्करों का हाथ है. त्रिपुरा से कुत्तों की तस्‍करी पड़ोसी राज्य मिजोरम में धड़ल्ले से की जा रही है. 


ये भी देखें- 



कुत्तों को बोरों में भरकर मिजोरम ले जाया जाता है और वो भौंक न सकें, इसलिए उनके मुंह में कपड़ा ठूंस दिया जाता है.