नई दिल्‍ली : मॉनसून सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में गुरुवार को उस समय हंसी की लहर फैल गई जब लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने उमा भारती को ‘श्रीमती’ कह कर संबोधित किया और केंद्रीय मंत्री ने इसका कड़ा प्रतिवाद करते हुए कहा कि उन्होंने विवाह नहीं किया है और न इसकी संभावना है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अध्यक्ष ने जल संसाधन, नदी विकास और गंगा जीर्णोद्धार मंत्रालय से संबंधित स्थायी समिति का प्रतिवेदन सदन में पेश करने के लिए संबंधित मंत्री को ‘श्रीमती उमा भारती’ कहकर पुकारा।


इस पर हाजिर जवाब उमा भारती ने तुरंत खड़े होकर कहा कि अध्यक्षजी मेरा विवाह नहीं हुआ है। स्पीकर ने अपनी भूल पर हंसते हुए कहा कि ‘सौरी, सौरी’ आई एम सौरी।’ उमा ने भी हंसते हुए कहा कि न मेरा विवाह हुआ है और न अब होने की संभावना है क्योंकि मैंने सन्यास ले लिया है। उनकी इस बात पर सदन में कुछ देर तक जोरदार ठहाका गूंजता रहा।