शराब की दुकान में घुसकर उमा भारती ने की तोड़फोड़, बोतलों पर बरसाए पत्थर; देखें Video
उमा भारती (Uma Bharti) भोपाल में शराब की दुकान में घुसीं और पत्थर फेंककर शराब की बोतलें तोड़ दीं. उन्होंने इसका एक वीडियो भी अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर किया है.
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में नशा मुक्ति और शराबबंदी का अभियान चला रहीं भाजपा (BJP) नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री उमा भारती रविवार को भोपाल के आजाद नगर स्थित एक शराब (Liquor) की दुकान में घुसीं और पूरी ताकत के साथ पत्थर फेंककर वहां रैक में रखी शराब की कुछ बोतलों को फोड़ दिया. जैसे ही भारती ने पत्थर फेंके, उनके समर्थकों और उनके आसपास के स्थानीय लोगों ने अपने नेता की प्रशंसा करते हुए नारे लगाए. मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री भारती ने पिछले साल घोषणा की थी कि वह शराब पर प्रतिबंध लगाने के लिए राज्य में अभियान चलाएंगी.
ट्विटर हैंडल पर शेयर की वीडियो
भारती ने शराब की दुकान पर पत्थर फेंकने का एक वीडियो (Video) अपने ट्विटर हैंडल पर भी डाला है, जिसमें दिख रहा है कि वह कुछ लोगों के साथ एक पत्थर लेकर इस दुकान में जाती हैं. इसके बाद वह वहां रैक में पड़ी शराब की बोतलों पर इस पत्थर को पूरी ताकत के साथ फेंकती हैं जिससे वहां रखी कुछ शराब की बोतलें टूट जाती हैं. इसके बाद वह वहां से बाहर आ जाती हैं और चली जाती हैं.
उमा भारती का बयान
उमा भारती ने इसका वीडियो अपने ट्विटर हैंडल पर अपलोड कर लिखा कि बरखेड़ा पठानी, आजाद नगर, बीएचईएल भोपाल में मजदूरों की बस्ती में शराब (Alcohol) की दुकानों की चेन है, जो एक बड़े आहाता में लोगों को शराब परोसते हैं. उन्होंने आगे लिखा, ‘यह मजदूरों की बस्ती है. पास में मंदिर हैं. छोटे बच्चों के स्कूल हैं. जब लड़कियां और महिलाएं छतों पर खड़ी होती हैं तो शराब पिए हुए लोगों के कारण उनको लज्जित होना पड़ता है.’
ये भी पढें: इन 5 जगहों की होली नहीं देखी तो रंगों के त्योहार का मजा रहेगा अधूरा, PHOTOS
उमा भारती पर उठाए सवाल
भारती ने कहा कि आज उन्होंने प्रशासन को एक हफ्ते के अंदर दुकान और आहाता बंद करने की चेतावनी दी है. इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए मध्यप्र देश कांग्रेस (Congress) के मीडिया कोऑर्डिनेटर नरेन्द्र सलूजा ने ट्वीट कर कहा कि मध्य प्रदेश में शराबबंदी अभियान (Prohibition Campaign) शुरू करने की तीन-तीन बार तारीख देकर गायब रहीं प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती अब शराब की दुकान में खुद पत्थर बरसा रही हैं.
कांग्रेस नेता का ट्वीट
सलूजा (Narendra Saluja) ने पूछा कि अब क्या उमा भारती पत्थर उठाकर शराबबंदी करवाएंगी? उन्होंने कहा कि एक पूर्व मुख्यमंत्री को अपनी सरकार में यह सब करना पड़े, तो समझा जा सकता है. सलूजा ने ट्वीट किया, ‘मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जी, मैं भी मध्य प्रदेश में शराब के विरोध में हूं. जिस तरह से प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) जी ने आज शराब की दुकान का विरोध किया है, वैसा विरोध मैं भी करना चाहता हूं. कृपया अनुमति दीजिए.’
ये भी पढें: ब्रह्मोस क्रूज मिसाइल का नया एयर-लॉन्च वर्जन, 800 KM दूर बैठा दुश्मन होगा तबाह
भाजपा पर साधा निशाना
सलूजा ने कहा कि भारती ने शराब (Alcohol) की दुकान पर पत्थर फेंककर प्रदेश की जनता को यह संदेश तो दे दिया है कि शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) के नेतृत्व वाली भाजपा सरकार में प्रदेश शराबी प्रदेश बन चुका है. उन्होंने कहा कि जगह-जगह खुली शराब की दुकानों से लोग बर्बाद हो रहे हैं, प्रदेश में शराब की दुकानें दोगुनी हो गई हैं.
(इनपुट - भाषा)
LIVE TV