नई दिल्ली: डेरा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह और हनीप्रीत इंसां की कारगुजारियों से बेखबर दुनिया की सबसे बड़ी संस्था संयुक्त राष्ट्र ने वर्ल्ड टॉयलेट डे पर दोनों से सहयोग मांगा है. 19 नवंबर को वर्ल्ड टॉयलेट डे मनाया जाना है. संयुक्त राष्ट्र ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर  ट्वीट करके दोनों से इस अभियान में सहयोग देने का आमंत्रण भेजा है. ट्वीट वायरल होते ही यूजर्स ने यूएन को ट्रॉल करना शुरू कर दिया. 4 अक्टूबर को फिर एक ट्ववीट किया, जिसमें हनीप्रीत को न्योता दिया गया. इसको लेकर जबरदस्त प्रतिक्रिया हो रही है. हालांकि यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यूएन के ट्विटर हैंडल को हैक करके ऐसा किया गया या वाकई गलती हो गई. यूएन ने 2013 से वर्ल्ड टॉयलेट डे 19 नवंबर को मनाना शुरू किया था.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING


एक यूजर सोहेल ने कहा कि दुनिया को भी पता है कि भारत को अपराधियों से खास लगाव है.



 


एक यूजर समीना ने यूएन पर तंज कसते हुए यह लिखा. 


 



गौरतलब है कि डेरा सौदा प्रमुख रामरहीम को 25 अगस्त को रेप केस में 20 साल की सजा सुनाई गई थी. उनकी मुंहबोली बेटी हनीप्रीत इंसां को भी 3 अक्टूबर को हरियाणा पुलिस ने 38 दिन बाद गिरफ्तार किया है. बुधवार 4 अक्टूबर को हनीप्रीत को कोर्ट पेश किया गया जहां से उसे 6 दिन की पुलिस हिरासत में भेजा गया है.