Haryana: केंद्रीय मंत्री Krishan Pal Gurjar के भांजे की दबंगई, मामूली बात पर युवक को पुलिस चौकी में पीटा
Union Minister`s Nephew Beat A Man In Police Station: युवक ने केंद्रीय मंत्री के भांजे को मैसेज भेजा था कि वह उनसे आगे से कोई काम नहीं बोलेगा. इस अमर चौधरी भड़क गया.
फरीदाबाद: हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) से सांसद और केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर (Krishan Pal Gurjar) के भांजे अमर चौधरी (Amar Chaudhary) पर पुलिस चौकी में ही एक युवक की पिटाई करने का आरोप (Krishan Pal Gurjar's Nephew Beat Man In Police Station) लगा है. हमले में युवक बुरी तरह से घायल हो गया. जिसके बाद आनन-फानन में उसे अस्पताल ले जाकर भर्ती करवाया गया, वहां उसका इलाज जारी है.
युवक से डिस्काउंट लेता था केंद्रीय मंत्री का भांजा
बता दें कि जिस युवक की पिटाई की गई है, उसका नाम प्रणव वधावन है और पेशे से वो इंजीनियर है. प्रणव एक ऑटोमोबाइल कंपनी में काम करता है इसीलिए अक्सर केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर का भांजा अमर चौधरी घायल युवक से गाड़ियों की जल्दी डिलीवरी और डिस्काउंट लेता था. लेकिन एक दिन युवक ने किसी काम के लिए केंद्रीय मंत्री के भांजे को फोन किया तो उन्होंने वह काम नहीं करवाया.
ये भी पढ़ें- पड़ोसी बना हैवान! 9 महीने की मासूम संग की दरिंदगी, इस बहाने से ले गया था घर
पीड़ित से क्यों नाराज हो गया केंद्रीय मंत्री का भांजा
इसके बाद प्रणव वधावन ने एक मैसेज टाइप करके अमर चौधरी को भेज दिया कि मैं आगे से आपको कोई काम नहीं बोलूंगा. इस मैसेज पर केंद्रीय मंत्री का भांजा आगबबूला हो गया और युवक को फरीदाबाद के सेक्टर-28 पुलिस चौकी में बुलाकर अपने दोस्तों के साथ उसकी बेरहमी से पिटाई कर दी.
हॉस्पिटल में पीड़ित का इलाज जारी
इस दौरान दो पुलिसकर्मियों ने बीच-बचाव किया और युवक को अस्पताल पहुंचाया. हॉस्पिटल में युवक के सिर में 6 टांके लगाए गए. अस्पताल में अभी भी पीड़ित का इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- सिद्धू ने देश के पहले पीएम के साथ शेयर की पिता की फोटो, कह दी ये बड़ी बात
जान लें कि पुलिस अब पूरे मामले की जांच कर रही है. हालांकि पीड़ित युवक ने बाद में ट्वीट कर इस पूरे मामले में केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर की कोई भी भूमिका होने से इनकार कर दिया.
LIVE TV