लखनऊ: यूपी असेंबली चुनाव (UP Assembly Election 2022) में पहले चरण के लिए गुरुवार वोट डाले गए. पीएम नरेंद्र मोदी और राष्ट्रवाद के फेवर में अक्सर ट्वीट करने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने एक बार फिर खुलकर बीजेपी में बड़ी बात कही. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने कहा, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की जीत तय लगती है. विजय हमारी ही होगी.'


'योगी ने किया उपयोगी काम, सब करें सम्मान'


कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर करते हुए लिखा, ‘मिशन शक्ति से हुई महिलाएं सुरक्षित, बेटियों को मिला, पढ़ने लिखने, आगे बढ़ने, आत्मनिर्भर बन घूमने की पूरी आजादी. आधी आबादी को मिला पूरा सम्मान, योगी सरकार ने बढ़ाया यूपी का मान, जिसने उठाया है महिला बच्चियों की सुरक्षा का बीड़ा, जिसने किया है यूपी का विकास और ऊंचा नाम, जिसने लगाया हो गुंडागर्दी और अपराधियों पर लगाम, आओ हम सब मिलकर करें सम्मान, योगी ने किया है उपयोगी काम.’


'उन्हें पराजित कौन करेगा जिनके रक्षक राम हैं’


बीजेपी को खुलकर सपोर्ट करती हैं. पीएम मोदी के साथ उन्होंने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की एक तस्वीर शेयर की हैं और जीत पर विश्वास जताया है. उन्होंने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा- ‘अंतिम विजय हमारी होगी निश्चित यह परिणाम है. उन्हें पराजित कौन करेगा जिनके रक्षक राम हैं.’



ये भी पढ़ें- UP Election Voting 2022: मेरठ के इस गांव में वोटिंग का बहिष्कार, सामने आई ये वजह


यूपी में गुरुवार को हुए पहले चरण के चुनाव


बता दें कि यूपी असेंबली में इस बार 7 चरणों में चुनाव करवाए जाने हैं. पहले चरण में गुरुवार को 15 जिलों की 58 सीटों के लिए वोटिंग की गई. अंतिम चरण के चुनाव 7 मार्च को होंगे. उसके बाद 10 मार्च को काउंटिंग होगी, जिसमें पता चलेगा कि सीएम योगी दोबारा सत्ता में आ रहे हैं या अखिलेश यादव नए सीएम बनने जा रहे हैं.


LIVE TV