UP Bye Election Results 2024: यूपी में `बाबा` की आंधी में टूट गई साइकिल, उपचुनाव में जीती 9 में 7 सीट
UP Byelection result 2024 : यूपी में 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव हुआ था. बीजेपी (BJP) और उसके अलायंस आरएलडी (RLD) ने 9 में से 7 सीटें जीत ली हैं. वहीं `इंडिया` गठबंधन की तरफ से समाजवादी पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा. उसे केवल मैनपुरी जिले की पारंपरिक करहल सीट और कानपुर की सीसामऊ सीट पर जीत मिली.
UP By Elections Results 2024: उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव में बीजेपी (BJP) की अगुवाई वाले गठबंधन ने 9 में से 7 सीटें जीत भगवा लहरा दिया है. समाजवादी पार्टी को मात्र दो सीटों से ही संतोष करना पड़ा. फूलपुर (Phulpur By Election Result ), मझवां (Majhawan By elections result), गाजियाबाद (Ghaziabad By Election Result), खैर (Khair By Election Results), मीरापुर (Meerapur By Election Result), कटेहरी ( Katehri By Election results, कुंदरकी (Kundarki By Election Result), केवल सीसामऊ और करहल सीट समाजवादी पार्टी ने जीती है.