नई दिल्ली: नरेंद्र मोदी कोई साधारण प्रधानमंत्री नहीं हैं। वह अच्छी तरह जानते हैं सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे किया जाता है ताकि उनके समर्थक उनसे जुड़े रहें। इतना ही नहीं उन्हें यह भी पता है किस परिस्थिति में कौन-कौन से शब्द और मुहावरे का इस्तेमाल उचित है।


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शनिवार को उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को बड़ी जीत के बाद भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने पीएम को जीत की बधाई दी। अपने ट्वीट में कैफ ने लिखा- "Congratulations @BJP4India and @narendramodi ji for a spectacular victory in UP and Uttarakhand. UP victory is massive." मोहम्मद कैफ पहले खिलाड़ी और कांग्रेस पार्टी के सदस्य हैं जिन्होंने पीएम को बधाई दी। 36 साल का यह खिलाड़ी 2014 लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश में फूलपुर सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ा था। 



जवाब में पीएम मोदी ने कैफ को धन्यवाद दिया और कहा, यह समर्थन पार्टी के लिए ऐतिहासिक साबित होगा। 



यह भी पढ़ें- विधानसभा चुनाव परिणाम 2017 : यूपी, उत्तराखंड में भाजपा तो पंजाब में लहराया कांग्रेस का परचम, मणिपुर और गोवा में खण्डित जनादेश