UP Nikay Chunav Results: BJP की आंधी में BSP ने यहां चौंकाया, बिगाड़ दिया कमल का खेल
UP Municipal Elections 2023 Results: नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि चार मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Municipal Elections 2023: उत्तर प्रदेश में शहरी स्थानीय निकाय (ULB) चुनावों के दौरान डाले गए वोटों की गिनती अभी जारी है. जहां बीजेपी ने अपनी दबदबा कायम रखा हुआ हैं. वहीं आगरा में बीएसपी ने बढ़त बना कर सबको चौंका दिया है. मेयर पद की दौड़ में बसपा प्रत्याशी लता वाल्मीकि आगे चल रही हैं. बता दें 17 में से 16 मेयर पद चुनाव में बीजेपी ने बढ़त बना रखी है लेकिन आगरा में बीएसपी ने खल पलट दिया.
दोपहर तक बना ली बीएसपी ने बढ़त
सुबह 8 बजे आगरा मंडी समिति में मतगणना शुरू है. दोपहर तक बीएसपी ने स्पष्ट बढ़त बना ली. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 100 में 28 वार्ड का परिणाम घोषित कर दिया गया. इसमें बीएसपी के 12, भाजपा के 11, कांग्रेस व सपा के एक-एक पार्षद जीते है, जबकि तीन निर्दलीय पार्षद भी विजय पाने में कामयाब रहे.
दो चरणों में हुआ नगर निकाय चुनाव
नगरीय निकाय चुनाव में 11 मई को दूसरे चरण में 38 जिलों में 53 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जबकि चार मई को पहले चरण में राज्य के 37 जिलों में 52 प्रतिशत मतदान हुआ. शाहजहांपुर ने अपना पहला मेयर चुनने के लिए मतदान किया.
इन शहरों में चुना जाना है मेयर
उत्तर प्रदेश में महापौर का चुनाव आगरा, झांसी, शाहजहांपुर, फिरोजाबाद, सहारनपुर, मेरठ, लखनऊ, कानपुर, गाजियाबाद, वाराणसी, प्रयागराज, अलीगढ़, बरेली, मुरादाबाद, गोरखपुर, अयोध्या, मथुरा-वृंदावन नगर निगम में हुआ.