Dalai Lama: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा दक्षिण भारत के लिए रवाना, बौद्ध धर्म शांति और अहिंसा का करेंगे प्रचार
Advertisement
Article Detail0/zeephh/zeephh2586339

Dalai Lama: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा दक्षिण भारत के लिए रवाना, बौद्ध धर्म शांति और अहिंसा का करेंगे प्रचार

Dalai Lama News: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा आज दक्षिण भारत के लिए रवाना हो गए हैं. उनके यात्रा पर जाने से पहले उनके दीदार के लिए सैकड़ों बौद्ध भिक्षु और भिक्षुणि एयरपोर्ट पर पहुंच गए.

Dalai Lama: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा दक्षिण भारत के लिए रवाना, बौद्ध धर्म शांति और अहिंसा का करेंगे प्रचार

Dalai Lama News: बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा आज दक्षिण भारत के लिए रवाना हो गए हैं. दलाईलामा आज सुबह करीब साढ़े 10 बजे अपने निवास स्थान मैकलोडगंज से कड़ी सुरक्षा के बीच कांगड़ा एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां सुबह से ही उनके दीदार के लिए सैकड़ों बौद्ध भिक्षु और भिक्षुणि समेत अनुयायी मौजूद थे. इस दौरान उनके अनुयायियों ने दलाईलामा की सुखद यात्रा के लिए प्रार्थना करते हुए धर्मशाला में दोबारा जल्द आने की कामना की. इसके साथ ही उनके उत्तम स्वास्थ्य और दीर्घायु के लिए भी प्रार्थना की.

दक्षिण भारत में बने मठों में करेंगे शिरकत
इस दौरान हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से आए बलदेव ने कहा कि गुरुजी आज दक्षिण भारत की यात्रा पर जा रहे हैं. इस बारे में जैसे ही उन्हें जानकारी मिली वो उनके दर्शनों के लिए सीधा एयरपोर्ट पहुंच गए. वहीं तेंजिन ने कहा कि आज से गुरुजी दक्षिण भारत के दौरे पर निकले हैं. वे वहां बने बौद्ध मठों में शिरकत करेंगे. 

चंबा में नए साल की पार्टी के दौरान एक होटल प्रबंधक की मौत, पुलिस कांस्टेबल गिरफ्तार

बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा को लेकर कहा...
उन्होंने कहा कि आज जब बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा उनके सामने से गुजरे तो हम लोग खुशी से गदगद हो गए. इनके अलावा थुप्टन ने कहा कि जब भी हम गुरुजी को सामने से देखते हैं तो बहुत सुखद अनुभव करते हैं. आज से वो दक्षिण भारत की यात्रा पर जा रहे हैं, इसलिए उनकी सुखद यात्रा की कामना कर रहे हैं. 

बौद्ध धर्म शांति और अहिंसा का करेंगे प्रचार 
आज से बौद्ध धर्मगुरु दलाईलामा दक्षिण भारत के कर्नाटक के बायलाकुप्पे जा रहे हैं, जहां बौद्ध दर्शन महाविद्यालय समेत येशे वोडसल शेरब रालद्री नाम का एक जूनियर हाई स्कूल भी है, जहां 5 हजार से ज्यादा भिक्षु और भिक्षुणियां रहती हैं. दलाईलाम सर्दियों के सीजन में हर साल धर्मशाला से उन क्षेत्रों में प्रवास करते हैं जहां कम सर्दियां पड़ती हैं. उन्हीं में से एक दक्षिण भारत का ये बौद्ध मठ भी है. जानकारी के मुताबिक, दलाईलामा एक लंबी यात्रा के लिए दक्षिण भारत के लिए रवाना हो गए हैं. वे अपनी इस विशेष यात्रा के दौरान बौद्ध धर्म शांति और अहिंसा का प्रचार करेंगे.  

WATCH LIVE TV

Trending news