Ambedkar Nagar Girl Death: उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर में दुपट्टाकांड के दो आरोपियों के पैर में यूपी पुलिस ने गोली मार दी. इन दो आरोपियों ने पुलिसकर्मियों से बंदूक छीनने के अलावा फायरिंग भी की. जवाबी कार्रवाई करते हुए यूपी पुलिस ने दोनों बदमाशों के पैर में गोली मार दी. जबकि भागते वक्त तीसरे आरोपी का पैर टूट गया.  जिन दो आरोपियों के पैर में गोली मारी गई है, उनका नाम शाहबाज और फैसल है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

मामला शुक्रवार का है. एक छात्रा स्कूल से लौट रही थी. तभी इन आरोपियों ने उसके साथ छेड़खानी की और दुपट्टा खींच लिया. इस वजह से लड़की साइकिल से गिर गई और बाइक की चपेट में आकर उसकी मौत हो गई. इस घटना के बाद लड़की के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. दरअसल गिरफ्तार मनचलों को यूपी पुलिस मेडिकल के लिए ले जा रही थी. बसखारी के पास पेशाब करने के लिए उन्होंने गाड़ी रुकवाई. गाड़ी रुकने के बाद तीनों मनचले सिपाही की राइफल छीन कर भागने लगे.



मृतक लड़की के पिता ने बताया कि उनकी बेटी बायोलॉजी की स्टूडेंट थी. वह पढ़ाई में होशियार थी और उसका डॉक्टर बनने का सपना था. लड़की के पिता के मुताबिक उन्होंने एक हफ्ते पहले मौखिक तौर पर पुलिस से इन मनचलों की शिकायत की थी. लेकिन पुलिस ने कोई एक्शन नहीं लिया. अगर पुलिस ने तब कार्रवाई की होती तो आज मेरी बेटी जिंदा होती. छात्रा की मौत के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.


क्या बोली मृतका की दोस्त?


रोते हुए लड़की की दोस्त ने बताया कि वह स्कूल से लौट रही थी. तभी शाहबाज, फैसल और एक अन्य लड़का उनका पीछा करने लगे. पहले भी वो ऐसा ही करते थे. लेकिन उन्होंने शुक्रवार को लड़की का दुपट्टा खींच लिया, जिसके बाद वह साइकिल से गिर गई. पीछे से आकर फैसल ने उसके ऊपर बाइक चला दी. 


जब मैं घटनास्थल पर पहुंची तो उसके मुंह से खून निकल रहा था. वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. जब उसे हॉस्पिटल लेकर गए तो उसको मृत घोषित कर दिया गया. 


क्या बोली मृतका की दोस्त?


रोते हुए लड़की की दोस्त ने बताया कि वह स्कूल से लौट रही थी. तभी शाहबाज, फैसल और एक अन्य लड़का उनका पीछा करने लगे. पहले भी वो ऐसा ही करते थे. लेकिन उन्होंने शुक्रवार को लड़की का दुपट्टा खींच लिया, जिसके बाद वह साइकिल से गिर गई. पीछे से आकर फैसल ने उसके ऊपर बाइक चला दी. 


जब मैं घटनास्थल पर पहुंची तो उसके मुंह से खून निकल रहा था. वह कुछ बोल नहीं पा रही थी. जब उसे हॉस्पिटल लेकर गए तो उसको मृत घोषित कर दिया गया.  लड़की के पिता के मुताबिक, उसकी माता का 8 साल पहले ही देहांत हो चुका है. पढ़ाई करने के अलावा वह घर के काम भी किया करती थी. 


अंबेडकरनगर के एसपी अजीत सिन्हा के मुताबिक, जब आरोपी शाहबाज और फैसल को मेडिकल के लिए ले जाया जा रहा था. तब उन्होंने बंदूक छीनकर भागने की कोशिश की. तब एनकाउंटर के वक्त उनके पैर में गोली लगी. जबकि तीसरे आरोपी का पैर टूट गया. उनके खिलाफ पॉक्सो एक्ट में मामला दर्ज किया गया है.