दीप चंद्र जोशी/मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के नागफनी क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम पर पथराव के बाद इलाके में ड्रोन कैमरों से चेकिंग की जा रही है. वहीं मामले में आरोपियों पर कार्रवाई करने के लिए सुबह 3 बजे रिमांड मजिस्ट्रेट के घर पर स्पेशल कोर्ट लगाई गई. जहां पकड़े गए 17 लोगों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दअसल नागफनी में लोगों ने छतों पर पत्थर एकत्र किए हुए थे. जिनसे स्वास्थ्य टीम पर पथराव किया गया. लिहाज़ा इस हमले के बाद अब शहर के लगभग हर थाना क्षेत्र में ड्रोन कैमरों की मदद से घरों की छतों को खंगाला जा रहा है. जिसकी कमान मजिस्ट्रेट और सीओ के हाथों में है. वहीं पकड़े गए लोगों से भी पूछताछ जारी है.


आपको बता दें कि बीते 15 अप्रैल की दोपहर स्वास्थ्य विभाग की टीम मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र स्थित नवाबपुरा में कोरोना संदिग्धों को लेने पहुंची थी. स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम को देखते ही कुछ स्थानीय लोगों ने घर की छतों से ईंट और पत्थर बरसाने शुरू कर दिए. इस पथराव में स्वास्थ्य विभाग के दो कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए और दो एम्बुलेंस तथा एक पुलिस वैन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई.


ये भी पढ़ें: मुरादाबाद: स्वास्थ्य विभाग और पुलिस की टीम पर पत्थरबाजी के मामले में 7 महिलाओं समेत 17 गिरफ्तार


इस मामले में पुलिस ने 17 लोगों गिरफ्तार करने के साथ ही करीब 200 अज्ञात लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों में 7 महिलाएं और 10  पुरुष आरोपी शामिल हैं.


घटना की सूचना पर मुरादाबाद प्रशासन ने नवाबपुरा में भारी पुलिस फोर्स तैनात कर हालात को काबू में किया. इसके बाद पुलिस ने घटना के आरोपियों को पकड़ने के लिए अभियान शुरू किया.


WATCH LIVE TV: