अयोध्या: देश भर में राम मंदिर निर्माण के लिए चला निधि समर्पण अभियान 27 फरवरी को समाप्त हो गया. इस अभियान के जरिए लोगों ने दिल खोल कर दान किया. राम तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के मुताबिक समर्पण निधि अभियान के तहत अभी तक 2100 करोड़ से ज्यादा की राशि जमा हो चुकी है. हालांकि, बैंकों में चेक का अभी तक कोई आंकड़ा क्लियर नहीं है. ट्रस्ट के चार्टर्ड अकाउंटेंट सही आंकड़ों के लेखा-जोखा में लगे हुए हैं. फिलहाल सही आंकड़ा आने में अभी वक्त है. हालांकि, जिन लोगों ने अभी तक दान नहीं किया है वो परेशान ना हों, क्योंकि अभियान खत्म होने के बाद भी आप राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग दे सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: आम लोगों को आज से लगेगी कोरोना की वैक्सीन, जानें कैसे करें रजिस्ट्रेशन


मायूस ना हों, अभी भी ऐसे कर सकते हैं दान
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र के मुताबिक निधि समर्पण अभियान खत्म होने के बाद कूपन के जरिए कोई भी सहयोग राशि नहीं ली जाएगी. ना ही कोई कार्यकर्ता राम मंदिर निर्माण के लिए कूपन लेकर किसी के घर जाएगा. हालांकि, जो लोग इस अभियान के दौरान सहयोग नहीं दे पाए हैं, वो आगे भी दान दे सकते हैं. अनिल मिश्र ने बताया कि जो लोग राम मंदिर निर्माण में अपना सहयोग देना चाहेंगे, वो राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट द्वारा जारी भारतीय स्टेट बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और पंजाब नेशनल बैंक के अकाउंट नंबर में राशि दान कर सकते हैं. बैंक खातों में दान की प्रक्रिया जारी रहेगी. 


ये भी पढ़ें: भोजपुरी एक्टर पवन सिंह ने लखनऊ में दर्ज कराई FIR, जानिए क्या है पूरा मामला


15 जनवरी से शुरू हुआ था अभियान 
आपको बता दें कि निधि समर्पण अभियान कार्यक्रम मकर संक्रांति यानी 15 जनवरी से राम मंदिर निर्माण के लिए विश्व हिंदू परिषद और उनके संगठनों के द्वारा शुरू हुआ था, जो 27 फरवरी को खत्म हो गया. इस अभियान के जरिए पूरे देश में कार्यकर्ता "डोर टू डोर" जाकर चेक और कूपन के माध्यम से समर्पण निधि प्राप्त किया. समर्पण निधि राशि राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के भारतीय स्टेट बैंक, पंजाब नेशनल बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा के अकाउंट में जमा की गई. पूरे देश में इन बैंकों की शाखाओं में लोगों ने दिल खोल कर दान किया. जिसका नतीजा यह है कि अभी तक रामलला के अकाउंट में 21 सौ करोड़ रुपये से ज्यादा का दान आ चुका है.


ये भी देखें: Viral Video: गाय को प्यार से ब्रेड खिला रहा था बच्चा, साथ में चबाने लगी हाथ!


ये भी देखें: Viral Video: जमीन पर तड़प रही थी मछली, कुत्ते-बिल्ली ने मिलकर ऐसे बचाई जान


WATCH LIVE TV