Indian Railway: उत्तर भारत में शीतलहर जारी, कोहरे के कारण 26 ट्रेनें चल रही लेट, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/up-uttarakhand/uputtarakhand2041157

Indian Railway: उत्तर भारत में शीतलहर जारी, कोहरे के कारण 26 ट्रेनें चल रही लेट, यहां चेक करें लेटेस्ट अपडेट

Indian Railway: उत्तर भारत में ठंड और घने कोहरे की वजह से दिल्ली से चलने वाली ट्रेनों की रफ्ताप धीमी पड़ गई है. बुधबार 3 जनवरी को सुबह जारी की गई लिस्ट में ये 26 ट्रेनें होंगी लेट....

 

Indian Railway

Indian Railway: उत्तर भारत में इस साल जमकर ठंड पड़ रही है. दिल्ली और उत्तर भारत के अन्य इलाकों में शीतलहर और कोहरे का प्रकोप देखने को मिल रहा है. घना कोहरा होने के कारण सड़कों पर सन्नाटा जैसा नजारा है. उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मेरठ और बागपत में सुबह के समय काफी कोहरा देखने को मिला. इसके चलते कुछ वाहन रेंगतें हुए चलते दिखाई दिए. कोहरे के कारण दिल्ली वाली ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गई है. कुछ ट्रेनें तो 8 घंटे तक की देरी से चल रही है. बुधवार सुबह रेलवे (Indian Railway) द्वारा जारी की गई लिस्ट के मुताबिक आज फिर 26 ट्रेनें लेट हैं. ट्रेन लेट होने से पैसेंजर्स को कठिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. दूसरी तरफ कहीं जाने वाले यात्रियों को कई घंटो तक रेल का इंतजार करना पड़ रहा है. 

कोहरे की वजह से ये 26 ट्रेनें चलेंगी देरी से 

1. 20171 भोपाल-निजामुद्दीन

2. 22691 बेंगलुरु-निजामुद्दीन

3. 22823 भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी

4. 12001 रानीकमलापति भोपाल-नई दिल्ली

5. 12273 हावड़ा-नई दिल्ली दुरंतो

6. 12259 चेन्नई-नई दिल्ली

7. 12801 पुरी-नई दिल्ली पुरूषोत्तम एक्स

8. 12451 कानपुर-नई दिल्ली श्रमशक्ति

9. 12303 हावड़ा-नई दिल्ली पूर्वा एक्स

10. 12553 सहरसा-नई दिल्ली वैशाली एक्स

11. 12427 रीवा-आनंद विहार एक्सप्रेस

12. 12417 प्रयागराज-नई दिल्ली एक्स

13. 12225 आजमगढ़- दिल्ली कैफियत एक्सप्रेस 

14. 12367 भागलपुर आनंद विहार एक्सप्रेस 

15. 12393 राजेंद्रनगर-नई दिल्ली

16. 12559 बनारस-नई दिल्ली एक्सप्रेस

17. 12919 अम्बेडकरनगर-कटरा एक्स

18. 12615 चेन्नई-नई दिल्ली जीटी

19. 12621 चेन्नई-नई दिल्ली

20. 12723 हैदराबाद-नई दिल्ली

21. 12155 रानीकमलापति-निजामुद्दीन

22. 15707 कटिहार-अमृतसरएक्स

23. 12414 जम्मूतवी-अजमेर एक्स

24. 15658 कामाख्या-दिल्ली एक्स

25. 14624 फिरोजपुर-सी

26. 12413 अजमेर-कटरा एक्स

भारतीय रेल प्रशासन की ओर से लेट ट्रेनों की जारी सूची के अनुसार ट्रेनें 1 घंटे से 8 घंटे तक की देरी से चल रही हैं. बता दें कि घने कोहरे के साथ-साथ दिल्ली में वायु प्रदूषण का कहर कुछ दिनों से लगातार जारी है, जो विजिबिलिटी के साथ लोगों की सेहत के लिए नुकसानदेह है.  

Trending news