नई दिल्‍ली : उत्‍तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में रेल से कटकर करीब तीन दर्जन गायों की मौत हो गई है. इससे इलाके में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह रेलवे लाइन के दोनों तरफ गायों के शव बिखरे पड़े मिलने के बाद मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इसकी सूचना जिला प्रशासन और पुलिस को दी गई. इस पर जिला और पुलिस प्रशासन के आला अधिकारी पहुंचे और जेसीबी मसीन से गड्ढा खोदकर सभी शवों को दफना दिया.


ट्रेन से कटकर हुई गायों की मौत. फाइल फोटो

जिले के रागौल रेलवे स्टेशन के पास शुक्रवार सुबह 36 गायों के ट्रेन से कटे हुए शव मिले हैं. इनको देखकर स्थानीय लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई. गौ रक्षकों का कहना है कि इन गायों को घेरकर रेलवे लाइन पर जमा किया गया यह गायों की हत्या है.